ग्रीनबेल्ट में पार्क की जगह प्राइवेट अस्पताल बनने के खिलाफ सेक्टरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च

ग्रीनबेल्ट में पार्क की जगह प्राइवेट अस्पताल बनने के खिलाफ सेक्टरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

नोएडा

रिपोर्ट, विक्रम पांडेय 

ग्रीनबेल्ट में पार्क की जगह प्राइवेट अस्पताल बनने के खिलाफ सेक्टरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च 


नोएडा सेक्टर 71 शिव शक्ति अपार्टमेंट के बीच में ग्रीनबेल्ट की जगह पर प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित प्राइवेट अस्पताल बनने को लेकर पिछले 11 दिनों से सेक्टरवासी धरने पर बैठे है और आज महिला, पुरुष सहित बच्चो ने सैकड़ो की संख्या में कैंडल मार्च निकाला और प्रदर्शनकारियो का कहना है कि ये हमारे सेक्टर का आंगन है हम यहां अस्पताल नही बनने देगें। अगर हमारी बातों को नही माना जाता है तो हम यही सब भूंख हड़ताल पर बैठेंगे। इस कैंडल मार्च के दौरान नोएडा प्राधिकरण हाय हाय के नारे भी लगाए। 

नारेबाजी करने के साथ कैंडल मार्च निकालते ये सभी महिला, युवा बच्चे, बुजुर्ग इस बात के खिलाफ है कि नोएडा प्राधिकरण सेक्टर 71 स्थित शिव शक्ति अपार्टमेंट के बीच मे पड़े खाली जगह ग्रीनबेल्ट जोकि इनके लिए ये एक पार्क से कम नही है उसमें प्राइवेट अस्पताल का प्रस्ताव पास कर दिया है।

कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना है कि दिन के उजाले में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, ऐसे में रात में कैंडल मार्च निकालकर उजाला फैलाकर अपनी बात और विरोध प्राधिकरण तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि 11 दिन से कड़ी धूप में अपने घरों को छोड़कर भूखे प्यासे बैठी हैं, लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है।

सेक्टरवासियो  का कहना है कि सेक्टर में 1680 फ्लैटों में करीब 7 से 10 हजार की संख्या में लोग रहते है अस्पताल तो बन जाएगा लेकिन रोड सिंगल है तो वाहनों को आने जाने के चलते हम सबको परेशानी होगी साथ ही पार्किंग की भी सुबिधा नही है। सेक्टर के 2 किमी एरिया में दो से तीन अस्पताल है तो फिर सेक्टर के अंदर अस्पताल बनाने का क्या मतलब है इसे कही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए। ये ग्रीनबेल्ट की एरिया हम सभी के लिए घर के आंगन से कम नही है।

इस मौके पर मौजूद सपा नेता सुनील चौधरी ने कहा कि आज 11 दिन हो गए है विरोध प्रदर्शन करते हुए कोई जनप्रतिनिधि नही आया है। अगर प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण लोगों की इस मांग को अनसुना करता है तो भूख हड़ताल भी करेंगे। शनिवार को धरने में शामिल होने वाले लोग मुंह पर पट्टी बांधकर विरोध जताएंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *