प्रेस क्लब प्रतापगढ़ ने दिवंगत पत्रकारों को अर्पित की शोक श्रद्धांजलि
प्रतापगढ
04.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेस क्लब प्रतापगढ ने दिवंगत पत्रकारों को अर्पित की शोक श्रद्धांजलि
प्रतापगढ। आज दिनांक 4-4-22 को प्रेस क्लब प्रतापगढ़ की शोक सभा कचहरी प्रांगण में श्री जगत बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई संचालन मोहम्मद शरीफ खा महासचिव ने किया शोक सभा में वरिष्ठ पत्रकार हरी लाल विश्वकर्मा ने कहा कि जिले के तेजतर्रार पत्रकार इरशाद खां, अबू बकर के असामयिक निधन पर पत्रकार जगत की अपूरणीय क्षति बताया तथा आशुतोष पाल ने कहा कि बहुत अल्प आयु के तेजतर्रार पत्रकार के दुर्घटना में मृत्यु होने से बहुत दुख है मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवार वालों को इस दुख की घड़ी में सहनशीलता प्रदान करें।शोक सभा में मोहम्मद शरीफ खा, जय सिंह बहादुर सिंह, जगत बहादुर सिंह, गणेश प्रसाद शुक्ल, आशुतोष पाल, आसिफ सिद्दीकी, मोहम्मद इश्तियाक खान, हरी लाल विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार गौतम मनीष विद्यार्थी, आशीष कुमार पांडे, मनोज सिंह, सुमित कुमार सिंह सहित तमाम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे शोक सभा में 2 मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई।तथा जिला अधिकारी को पत्रक देकर दिवंगत पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

Comments