प्रेस क्लब की बैठक संपन्न, 28 मई को होगा संगठन का चुनाव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 May, 2022 22:59
- 576

प्रतापगढ
16.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेस क्लब की बैठक सम्पन्न,28 मई को होगा संगठन का चुनाव
प्रतापगढ। प्रेस क्लब प्रतापगढ़ की बैठक श्री जगत बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कचहरी प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक का संचालन मोहम्मद शरीफ खान महासचिव ने किया। बैठक में मार्ग दुर्घटना में मोहम्मद इरशाद खान अबू बकर के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 28 मई 2022 को समय दिन 11:00 स्थान स्नेह होटल प्रतापगढ़ में प्रेस क्लब प्रतापगढ़ रजिस्टर्ड की सामान्य कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न कराए जाने हेतु घोषणा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि चुनाव के दिन सभी सम्मानित सदस्य गण अपना आधार कार्ड फोटो सहित उपस्थित होकर चुनाव में लोकतांत्रिक ढंग से अपनी अपनी सहभागिता निभाएं । बैठक में श्री जगत बहादुर सिंह, हरी लाल विश्वकर्मा, मोहम्मद शरीफ खान ,मोहम्मद इश्तियाक, गणेश प्रसाद शुक्ला, आशुतोष कुमार पाल, प्रदीप कुमार गौतम, उदय सिंह मौर्य ,मनीष कुमार विद्यार्थी, सुमित सिंह ,आशीष पांडेय, नजमें हसन , जयसिंह बहादुर सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। दिनांक 28 मई 2022 के हो रहे चुनाव में समस्त सम्मानित सदस्य अपना-अपना पूर्व में सदस्यता शुल्क जमा कर दें जो लोग सदस्यता शुल्क नही जमा किए रहेंगे वह चुनाव में सहभागिता नहीं कर पाएंगे और प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के सदस्य नहीं रह जाएंगे।यह जानकारी मीडिया प्रभारी मोहम्मद इश्तियाक खान दी है।
Comments