उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार की प्रेस प्रेस क्लब प्रतापगढ ने की घोर निंदा, और कार्यवाही की किया मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 May, 2021 17:11
- 404

प्रतापगढ
11.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न की प्रेस क्लब प्रतापगढ़ ने की घोर निंदा,और कार्यवाही किया मांग
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर प्रशासनिक अमले द्वारा हो रहे उत्पीड़न के खिलाफ आज प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के पदाधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में प्रेस क्लब प्रतापगढ़ प्रबंधनकारणी के अध्यक्षता जगत बहादुर सिंह ने जनपद में पत्रकारों के उत्पीड़न का मामला उठाया, और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत करने की बात कही। हाल के ही दिनों में मोहम्मद शरीफ खाँ के परिवार पर उनके गांव के दबंग और आपराधिक किस्म के लोगों द्वारा हमला कर मारा पीटा गया था, जिसकी शिकायत मान्धाता थाने में की गई थी लेकिन थाना इंचार्ज ने आज तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। इस पर क्लब के सभी पदाधिकारियों ने भारी रोष व्यक्त किया और क्लब के सम्मानित सदस्य शिव प्रसाद को थाना कंधई द्वारा फर्जी मुकदमें में पुलिस द्वारा वांछित किये जाने और उनके घर पर जा कर क्रूर कार्यवाही एवम तोड़ फोड़ करने व पुलिस द्वारा अमानवीय व्यवहार करने पर चिंता व्यक्त करते हुए आक्रोश व्यक्त किया गया। अगर जनपद में पत्रकारों के साथ दमनात्मक कार्यवाही होती रही तो लोकतंत्र की रक्षा कैसे हो सकेगी इस प्रकार का कृत्य करके कही पुलिस सरकार को बदनाम करने का कुचक्र तो नहीं रच रही है। अपनी बात रखने हेतु अधिकारियों से मिलने का प्रयास किये जाने पर आलाधिकारियों द्वारा कोविड-19 की व्यस्तता के कारण मुलाकात नही हो पा रही है जिससे अधीनस्थ और मनमानी पर उतारू हो गए हैं। शासन द्वारा पत्रकार हितों के लिए जारी शासनादेश का पालन बन्द फाइलों तक ही सीमित कर दिया जा रहा है । जबकी आये दिन शासन, और न्यायपालिका से पत्रकार हितों को ध्यान में रखने का आदेश-निर्देश पारित हुए हैं। मीटिंग में जगत बहादुर सिंह, आशीष कुमार, मोहम्मद शरीफ खाँ, गणेश प्रसाद शुक्ला, दीपेंद्र तिवारी, मोहम्मद इश्तियाक, हरी लाल विश्वकर्मा, मोहम्मद इरशाद खाँ, शिवप्रसाद, मोहम्मद जुनेद खाँ, आशीष पांडे, जय सिंह बहादुर सिंह, प्रदीप कुमार गौतम, अबू बकर, मनीष विद्यार्थी, मोहम्मद हसनैन हाशमी, मोहम्मद मुकीम खाँ, प्रमोद कुमार आदि की उपस्थिति रही।
Comments