प्रेस क्लब प्रतापगढ़ की बैठक हुई संपन्न
प्रतापगढ
25.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेस क्लब प्रतापगढ की बैठक सम्पन्न
आज कचेहरी प्रांगण में प्रेस क्लब प्रतापगढ केअध्यक्ष दीपेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन मनीष कुमार विद्यार्थी ने किया। बैठक में मनोज कुमार सिंह और प्रदीप कुमार पांडे ने प्रेस क्लब प्रतापगढ़ की सदस्यता ग्रहण की। प्रेस क्लब प्रतापगढ़ की बैठक में संगठन के विकास हेतु कार्य करने पर बल दिया गया, तथा प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के नाम से और असंवैधानिक रूप से चलाए जा रहे संगठन के प्रति रोष व्यक्त किया गया। साथ ही जिला अधिकारी महोदय प्रतापगढ़ को उक्त के संबंध में पुनः प्रार्थना पत्र देने हेतु निर्णय लिया गया, कार्यवाही ना होने पर माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाने हेतु बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से दीपेंद्र तिवारी, प्रदीप कुमार पांडे, मनोज कुमार सिंह, हरिलाल विश्वकर्मा, आशीष कुमार गौतम, नज्मे हसन, आशीष कुमार पांडे, मोहम्मद मुकीम खां, गणेश प्रसाद शुक्ला, मोहम्मद जुनेद, शिवप्रसाद प्रमोद, मोहम्मद शरीफ खाँ, अबूबकर आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Comments