जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब द्वारा सौपे गये मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन

जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब द्वारा सौपे गये मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन

प्रतापगढ 



14.06.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब द्वारा सौपे गये मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का दिया आश्वासन,



जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल को आज प्रतापगढ़ प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों द्वारा डीएम कैम्प आवास एवं मृतक पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव एबीपी न्यूज के संवाददाता के निज आवास पर मांग पत्र सौपा गया। मांग पत्र में प्रेस क्लब के प्रतिनिधियों द्वारा मृतक पत्रकार के परिवार को 1 करोड़ की मुआवजे की सहायता धनराशि उपलब्ध कराने एवं मृतक पत्रकार ने घटना से तीन दिन पूर्व ही शराब माफियाओं से सम्बन्धित खबर चलाने पर जान-माल की खतरे की सम्भावना जताते हुये सुरक्षा हेतु प्रार्थना पत्र अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ को भेजा था, इस प्रकरण को संज्ञान में रखते हुये घटना की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच कराये जाने व मृतक के आश्रित को सरकारी नौकरी एवं आवास की व्यवस्था उपलब्ध कराने सम्बन्ध में मांग रखी। जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब द्वारा सौपे गये मांग पत्र पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया और कहा कि मांग पत्र में मृतक के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु शीघ्र प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा एवं प्रकरण की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी। उन्होने मृतक पत्रकार के परिजनों को नौकरी के सम्बन्ध में कहा कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से योग्यता के अनुसार नौकरी उपलब्ध करायी जायेगी 

मृतक पत्रकार के आवास पर सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश, जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण व समाजसेवी व प्रबुद्धजन पहुॅचकर मृतक पत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि शासन द्वारा हर सम्भव मदद् की जायेगी।

-

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *