अर्से बाद लालगंज कोतवाली पहुँचे एडीजी प्रेम प्रकाश, तेवर व रसूख की चर्चा को फिर दे गया बल ..

अर्से बाद लालगंज कोतवाली पहुँचे एडीजी प्रेम प्रकाश, तेवर व रसूख की चर्चा को फिर दे गया बल ..

प्रतापगढ 


08.01.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



अर्से बाद लालगंज कोतवाली पहुंचे एडीजी प्रेमप्रकाश, तेवर व रसूख की चर्चा को फिर दे गया बल..



 प्रयागराज जोन के मौजूदा अपर पुलिस महानिदेशक प्रेमप्रकाश का शुक्रवार को कोतवाली मे औचक निरीक्षण स्थानीय लोगों के बीच जिले मे उनके पिछले पुलिस अधीक्षक के कार्यकालों के रसूख की चर्चा को फिर बल दे गया दिखा। जिले मे एसपी के रूप मे भी प्रेमप्रकाश एक तेज तर्रार ईमानदार आईपीएस की छवि रखते रहे। लालगंज सर्किल से सटे अंतू थाना क्षेत्र मे एक ही दिन मे तीन तीन दुर्दांत बदमाशों को मुठभेड मे स्वयं ढेर करने के बाद प्रेमप्रकाश की जाबांजी लोगों के दिलो पर छा गई थी। प्रेमप्रकाश का खौफ भी बेल्हा मे अपराधियो के सिर चढ़कर बोलता था तो खाकी भी उनके तेवर को लेकर सहमी दिखा करती थी। अपने एसपी के रूप मे दो कार्यकाल मे प्रेमप्रकाश जनता से सीधे जुडने वाले पसंदीदा पुलिस अफसर भी माने गये। पुलिस मित्र के जरिए प्रेमप्रकाश ने जिले के आमआवाम से सीधा रिश्ता जोड रखा था। पुलिस मुठभेड मे सीधे जान जोखिम का रिस्क लेकर तीन बदमाशो को ढेर करने वाले प्रेमप्रकाश का यू ंतो जिले भर मे किंतु लालगंज मे जनता की ओर से अभूतपूर्व स्वागत सम्मान समारोह अब भी लोगों के जहन पर है। एसपी के कार्यकाल मे भी प्रेमप्रकाश के औचक निरीक्षण मे उस समय तत्कालीन लालगंज कोतवाल आरएन सिंह पर भी निलंबन की गाज गिरी थी। शुक्रवार को लम्बे अर्से बाद प्रेमप्रकाश अपर पुलिस महानिदेशक के रूप मे लालगंज कोतवाली पहुंचे। एडीजी के रूप मे प्रेमप्रकाश का पहला दौरा लालगंज की खाकी के लिए सकून छीन गया है। एएसपी से लेकर सीओ तक की क्लास लगी तो कोतवाल को निलंबन की जद मे आना पड़ा है। एडीजी के जाने के बाद स्थानीय लोगों मे प्रेमप्रकाश को लेकर उसी खाकी के जलवे और तेवर की देर शाम तक चर्चा तहसील से लेकर चाय पान की दुकानो तक छायी दिखी..।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *