चिल्ह थाना क्षेत्र में विवादों के बाद प्रेमियों की हुई शादी

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
चिल्ह थाना क्षेत्र में विवादों के बाद प्रेमियों की हुई शादी
मिर्जापुर जिले के चिल्ह थाना अंतर्गत विश्णू पट्टी गांव में एक प्रेमी युगल जोड़ी का प्रेम ऐसा परवान चढ़ा की दोनों पक्षों में जमकर मार पीट हुई । और मामला थाने पर पहुंच गया । जानकारी के मुताबिक विष्नू पट्टी में रहने वाली मनीषा का पड़ोस में ही आने वाले एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब मनीषा के घर वालो को पता चला तब दोनों पक्षों में जमकर मार पीट हुई । फिर मामला चिल्ह थाने पहुंच गया । थाने पर प्रशासन द्वारा दोनों पक्षों को समझाया गया फिर दोनों पक्षों ने आपस में सहमति जताकर युगल प्रेमियों की मंदिर में ही शादी करा दी ।
Comments