अनुशासन हीन, अवैध वसूली करने वाले पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2022 21:27
- 516

प्रतापगढ
13.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अनुशासनहीन, अवैध वसूली करने वाले पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों के विरूद्ध होगी कार्यवाही
प्रतापगढ़। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया है कि प्रान्तीय रक्षक दल के कतिपय स्वयंसेवकों द्वारा अनुशासनहीन, उच्छृंखल एवं कदाशयता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है तथा विभागीय आदेशों एवं निर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है, इसके साथ ही थाना एवं टै्रफिक ड्यूटी में लगे पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों द्वारा अवैध वसूली के कारण संज्ञान में आ रहा है। उन्होने बताया है कि आपरेशन-क्लीन फोर्स के अन्तर्गत 30 दिवसीय सघन अभियान चलाकर ऐसे पी0आर0डी0 स्वयंसेवकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होने आपरेशन-क्लीन फोर्स के अन्तर्गत समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी को निर्देशित किया है कि अपने अधीनस्थ विकास खण्डों के अनुशासनहीन एवं अवैध वसूली करने वाले पीआरडी स्वयंसेवकों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभिलेखीय साक्ष्यों एवं अपनी संस्तुति सहित सूची अनिवार्य रूप से 11 जून तक जिला कार्यालय में उपलब्ध करायें।
Comments