पीआरडी जवान को गोली मारकर घायल करने वाला इनामिया अभियुक्त अवैध तमंचा- कारतूस के साथ गिरफ्तार

पीआरडी जवान को गोली मारकर घायल करने वाला इनामिया अभियुक्त अवैध तमंचा- कारतूस के साथ गिरफ्तार

प्रतापगढ़ 



28.03.2022 




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी





पीआरडी जवान को गोली मारकर घायल करने वाला इनामिया अभियुक्त अवैध तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार



प्रतापगढ।22 जुलाई 2021 को प्रतापगढ जनपद के थाना क्षेत्र कंधई के शिवसत पुल के पास पीआरडी जवान पवन कुमार तिवारी को ड्यूटी के दौरान दो अपाचे मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था। इस संबंध में थाना कंधई पर मु0अ0सं0 245/2021 धारा 286, 307, 353, 504, 506 भादंवि का अभियोग दो नामजद आरोपियों के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल द्वारा उक्त घटना से संबंधित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये थे।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त तफ्सीर पुत्र मो0 शरीफ निवासी सिगठी, खालसा थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ द्वारा मा0 न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया गया था। उक्त अभियोग में विवेचना के क्रम में एक अभियुक्त की नामजदगी गलत पाई गयी थी व एक अन्य अभियुक्त मो0 सकलैन पुत्र मो0 इसराइल का नाम प्रकाश में आया था।

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  सतपाल अंतिल द्वारा उक्त अभियोग में प्रकाश में आए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000/- का इनाम घोषित किया गया था। इसी क्रम में आज दिनांक 27/28.03.2022 की रात्रि को एस0टी0एफ0, उ0प्र0, फील्ड यूनिट, प्रयागराज व थाना कंधई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र / चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित/इनामिया अभियुक्त मो0 सकलैन पुत्र मो0 इसराइल को थाना क्षेत्र कंधई के पिपरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01  पिस्टल 32 बोर व 02  जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया। बरामदगी के संबंध में थाना कंधई पर मु0अ0सं0 116/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-मो0 सकलैन पुत्र मो0 इसराइल निवासी पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली नगर, जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-  एक पिस्टल 32 बोर व 02  जिन्दा कारतूस 32 बोर।पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त मो0 सकलैन ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 22.07.2021 को मैं व मेरा साथी तफ्सीर मोटर साइकिल से जा रहे थे कि शिवसत के पास एक पीआरडी के जवान से हम लोगों का विवाद हो गया था जिसे हम लोगों ने, जो पिस्टल मेरे पास से बरामद हुई है इसी से गोली मार दी थी और वहां से भाग गये थे। मैं बचने के लिए मुम्बई चला गया था। आज यह पिस्टल लेकर मैं पुनः मुम्बई भागने की फिराक में था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।पुलिस टीम-प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह, हे0कां0 विजय कुमार व कां0 सुनील कुमार थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़।उ0नि0  वेद प्रकाश पाण्डेय, हे0कां0 साजिद अली, हे0कां0 प्रभंजन पाण्डेय, कां0 सुनील कुमार व कां0 उदय प्रताप सिंह, एस0टी0एफ0, उ0प्र0, फील्ड यूनिट, प्रयागराज।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *