मण्डलायुक्त प्रयागराज ने फोन पर जाना कोरोना संक्रमित लोगों का हाल

Prakash Prabhaw News
प्रयागराज
मण्डलायुक्त प्रयागराज ने फोन पर जाना कोरोना संक्रमित लोगों का हाल
मण्डलायुक्त प्रयागराज आर रमेश कुमार ने प्रयागराज मण्डल के अंतर्गत आने वाले जिलों के कोरोना संक्रमित लोगों से फोन पर बातचीत की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, स्वास्थ्य सेवाओं आदि की जानकारी भी ली । साथ ही मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को मरीजों की समुचित देखभाल, उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं व अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए । फोन पर की गई बातचीत के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों ने प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं, भोजन व अन्य सुविधाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए प्रशासन को धन्यवाद दिया ।
Comments