प्रयागराज के होनहार छात्र को राष्ट्रपति अवार्ड

प्रयागराज के होनहार छात्र को राष्ट्रपति अवार्ड

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज


रिपोर्ट- मनोज कुमार मिश्रा बारा


प्रयागराज के होनहार छात्र को राष्ट्रपति अवार्ड


मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में शोध के छात्र जितेंद्र प्रसाद ने गंगा की मिट्टी से बिजली के उत्पादन की एक ऐसी तकनीक विकसित की है जिसके लिए राष्ट्रपति के  द्वारा गांधीवादी "यंग टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन अवॉर्ड" से सम्मानित किया जाएगा। जितेंद्र प्रसाद के चार वर्षों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल उनको मिलने जा रहा है। शोध छात्र जितेंद्र प्रसाद प्रोफेसर रमेश कुमार त्रिपाठी के अधीन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी कर रहे हैं।

       पूरे भारत से इस अवार्ड के लिए सात शोधार्थियों को चुना गया है। जितेंद्र प्रसाद ने गंगा नदी की मिट्टी से बिजली उत्पादन की जो तकनीक विकसित की है उसके तहत उन्होंने सर्वप्रथम 12 वोल्ट की बैटरी को चार्ज किया और फिर इसे 230 वोल्ट के एसी वोल्टेज में बदलकर बिजली के बल्ब को 9 घंटे तक जलाया। इस कार्य के लिए उन्हें भरपूर मेहनत करना पड़ा। इस टेक्नोलॉजी के जरिए दूरदराज के इलाकों को भी बिजली मिलेगी। यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए एक शक्ति स्रोत के रूप में भी सुविधा प्रदान करेगा। इस तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि बिजली उत्पादन में किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है। यह तकनीक भविष्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *