अभियान के रूप में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाकर किया जाए ---मंडलायुक्त प्रयागराज

अभियान के रूप में कोविड-19 टीकाकरण कैंप लगाकर किया जाए ---मंडलायुक्त प्रयागराज

प्रतापगढ 




13.01.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




अभियान के रूप में कोविड-19 टीकाकरण कैम्प लगाकर किया जाये-मण्डलायुक्त प्रयागराज





प्रतापगढ़। मण्डलायुक्त प्रयागराज/नोडल अधिकारी संजय गोयल ने जनपद प्रतापगढ़ में कोविड-19 महामारी से निपटने की तैयारियों/व्यवस्थाओं की जानकारी हेतु कल सायंकल ट्रामा सेन्टर रानीगंज, इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया तथा ग्राम पंचायत लच्छीपुर में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठ की। ट्रामा सेन्टर रानीगंज के निरीक्षण के समय अधीक्षक ट्रामा सेन्टर डा0 रजनीश प्रियदर्शी द्वारा पीकू वार्ड, प्रिवेन्टिव कोविड वार्ड तथा आईसीयू बेड की व्यवस्था, आक्सीजन कन्सनट्रेटर एवं दवाओं की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। मण्डलायुक्त ने आक्सीजन कन्सनट्रेटर मशीन को आपरेट करने के सम्बन्ध में स्टाफ नर्स शोभा से जानकारी ली तो स्टाफ नर्स द्वारा पूरी तरह भिज्ञ न होने के कारण मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि आक्सीजन प्लान्ट एवं आक्सीजन कन्सनट्रेटर के प्रयोग एवं संचालन हेतु किसी भिज्ञ तकनीकी अधिकारी द्वारा स्टाफ को पूरी तरह प्रशिक्षित किया जाये ताकि आवश्यकता पड़ने पर इनका बेहतर प्रयोग किया जा सके। ट्रामा सेन्टर में स्थापित आक्सीजन प्लान्ट के संचालन के सम्बन्ध में फार्मासिस्ट विपिन शुक्ला द्वारा बताया गया कि इस प्लान्ट से ट्रामा सेन्टर में 50 बेड पर आक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा सकेगी। प्लान्ट के संचालन हेतु बिजली के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर की भी व्यवस्था की गयी है। मण्डलायुक्त ने ट्रामा सेन्टर में चल रहे 15 से 18 वर्ष व्यक्तियों के चल रहे टीकाकरण कक्ष का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के समय तक 202 व्यक्तियों को टीकाकरण किया गया था। मण्डलायुक्त ने पीकू वार्ड में बिजली की व्यवस्था तत्काल कराने का निर्देश दिया। एल-1 के रूप में चिन्हित ट्रामा सेन्टर की व्यवस्था से मण्डलायुक्त संतुष्ट रहे। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि कोविड-19 की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये ट्रामा सेन्टर में पैरामेडिकल स्टाफ एवं डाक्टरों की तैनाती तथा आक्सीजन व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। निरीक्षण के समय जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, संयुक्त विकास आयुक्त मदन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे। 

मण्डलायुक्त प्रयागराज ने शिवगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लच्छीपुर में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में ग्राम पंचायत में कोविड-19 के प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज के टीकाकरण में अच्छी प्रगति पाये जाने पर ग्राम प्रधान राम प्रकाश गुप्ता एवं ए0एन0एम0 सोनू सिंह की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गांव के लोगों को प्रेरित कर शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का प्रयास किया गया है। मण्डलायुक्त ने सभी आशाओं तथा बीएलओ एवं प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक से भी कोविड टीकाकरण में किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों से अपेक्षा करते हुये कहा कि वह जिस गांव के निवासी है वहां भी शत् प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु लोगों को प्रेरित करें। बैठक में उन्होने आशा बहनों को गांव में निरन्तर लोगों के स्वास्थ्य की निगरानी करने एवं कोविड सम्बन्धी लक्षण पाये जाने पर इसकी सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों को देने का निर्देश दिया। उन्होने आशा बहनों से दवाओं की किट के वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मण्डलायुक्त ने जिलाधिकारी से अपेक्षा करते हुये कहा कि जनपद में जिन गांवों में अपेक्षाकृत टीकाकरण प्रथम एवं द्वितीय डोज टीकाकरण अपेक्षित स्तर पर नही किया जा सका है ऐसे 50 गांवों को चिन्हित कर उस ग्राम पंचायत में रहने वाले ए0एन0एम0 एवं आशा के माध्यम से कैम्प लगाकर शत् प्रतिशत टीकाकरण कराया जाये ताकि जनपद में शत् प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण किया जा सके। उन्होने यह भी कहा कि कोविड-19 टीकाकरण कार्य में जिन ग्राम पंचायतों में शत् प्रतिशत टीकाकरण कराया गया है उस गांव के ग्राम प्रधान एवं ए0एन0एम0 को सम्मानित किया जाये। मण्डलायुक्त ने ग्राम पंचायत में बने सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। सामुदायिक शौचालय का संचालन कर रही वैष्णों स्वयं सहायता समूह की सखी संगीता यादव से शौचालय के प्रयोग एवं रख-रखाव की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी एवं खण्ड विकास अधिकारी शिवगढ़ उपस्थित रहे। 

उसके उपरान्त मण्डलायुक्त प्रयागराज ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि कमाण्ड सेन्टर में 03 शिफ्ट में डाक्टरों की ड्यिटी लगायी गयी है तथा चार टेलीफोन लाइने संचालन में है जिनके माध्यम से कोविड लक्षणयुक्त मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जा रही है तथा कान्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। शहरी क्षेत्र में 02 तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लिये 17 आरआरटी टीमें बनायी गयी है जिनके माध्यम से सैम्पलिंग की जा रही है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग तथा उसका फालोअप भी नियमित रूप से किया जाये। सीएमओ द्वारा बताया गया कि जनपद में 36 एक्टिव केस है जिसमें से 26 होम आइसोलेशन में है। एक्टिव केस में ज्यादातर अन्य जनपदों के जैसे लखनऊ, नोएडा में निवासरत है जिनकी आई0डी0 प्रतापगढ़ की होने के कारण वहां के पोर्टल पर अंकित है जिनके सम्बन्ध में उस जनपद के अधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है। मण्डलायुक्त ने 15$ वैक्सीनेशन एवं ओवर ड्यू लिस्ट का भी अवलोकन किया, उन्होने निर्देश दिया कि टीकाकरण हेतु ड्यू लिस्ट वालों से सम्पर्क कर उन्हें ट्रेस किया जाये तथा उस गांव की आशा के माध्यम से उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाये। एम्बुलेन्स की उपलब्धता के सम्बन्ध में भी जानकारी ली गयी तथा निर्देश दिया गया कि कमाण्ड सेन्टर में एम्बुलेन्स के नम्बर भी रखे जाये ताकि किसी मरीज को तात्कालीक आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेन्स की सुविधा करायी जा सके। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि कोविड-19 के होम आइसोलेशन के मरीजों से नियमित सम्पर्क बनाये रखे एवं कन्टैक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाये जाये।

 निरीक्षण के समय जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, संयुक्त विकास आयुक्त मदन वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 आर्य देश दीपक, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित प्रभारी कमाण्ड सेन्टर डा0 राजेश प्रताप गिरि, सर्विलान्स अधिकारी डा0 चन्द्रचूर्ण व डा0 अनुपमा, डा0 भावना, डा0 कल्पना, डा0 लवकुश, डा0 तरन्नुम, डा0 महेश आदि उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *