क्वॉरेंटाइन समय पूर्ण करने के पश्चात प्रवासियों मजदूरों को राशन किट देकर भेजा गया घर

क्वॉरेंटाइन समय पूर्ण करने के पश्चात प्रवासियों मजदूरों को  राशन किट देकर भेजा गया घर

Prakash Prabhaw News

निगोहां,लखनऊ।

शशांक मिश्रा


क्वॉरेंटाइन समय पूर्ण करने के पश्चात प्रवासियों मजदूरों को  राशन किट देकर भेजा गया घर

निगोहां  के उतरावां गांव में अलग-अलग मजरों के प्राथमिक विद्यालय, एवं पंचायत भवन में क्वॉरेंटाइन रह रहे 66 प्रवासियों की समय अवधि पूर्ण होने पर उन्हें घर भेजने से पहले एसडीएम मोहनलालगंज के निर्देश पर ग्राम प्रधान पति और लेखपाल द्वारा राशन किट दी गई । साथ ही सभी प्रवासियों को सतर्कता से रहने और ज्यादा ना घूमने की हिदायत देते हुए ग्राम प्रधान पति ने किसी भी समस्या आने या कोई  जरूरत पड़ने पर अपना नंबर भी दिया। 

निगोहा के उतरावां गांव के प्राथमिक विद्यालय व मजरा शेखन खेड़ा के पंचायत भवन व नारायण खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में मुम्बई, दिल्ली, चेन्नई आदि जगहों से बाहर से आए प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन किया गया था। बुधवार को 66 प्रवासियों की अवधि  पूर्ण होने के बाद उन्हें घर भेजा गया।वहीं घर भेजने से पहले एसडीएम पल्लवी मिश्रा ने उन्हें ग्राम प्रधान पति शैलेन्द्र सिंह और लेखपाल अरुण कुमार की उपस्थिति में राशन किट वितरित की गई। साथ ही मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग में रहने के साथ मास्क के प्रयोग और ज्यादा ना घूमने के दिशा निर्देश दिए।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *