युवा मंच ने किया गाँव की प्रतिभा का सम्मान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 24 January, 2021 17:48
- 412

प्रतापगढ
24.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवा मंच ने किया गांव की प्रतिभा का सम्मान
प्रतापगढ जनपद के विकास क्षेत्र बाबा गंज ब्लाक के ग्राम पंचायत रघुवर में आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया।गांव की प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं। ग्राम पंचायत रघुबर के युवाओं ने अपने गांव का नाम रोशन किया है, बिना किसी सुविधा के गांव में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं के माध्यम से सफलता हासिल की है। ये अपने आप में मिसाल है ये बाते आज ग्राम पंचायत रघुबर के होनहारों के सम्मान कार्यक्रम में गांव के लोगो ने कहीं। ये कार्यक्रम डॉ हरिओम मिश्र प्रवक्ता तथा वीरेंद्र सरोज के सहायक अध्यापक पद पर चयनित होने के बाद रखी गई थी। इस कार्यक्रम में गांव के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम में मीरापुर से रघुबर तक की सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को 151 ज्ञापन पत्र भेजने के लिए रणनीति तय हुई। इस कार्यक्रम से युवाओं में उत्साह देखने को मिला। युवा मंच लगातार अपने ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के लिए नित नए परिवर्तनकारी कार्य रही है। इस कार्यक्रम में गंगा प्रसाद मिश्र,राजेन्द्र,वेद प्रकाश,संकठा,रमलखन,राजकुमार,राजू सरोज,शुभम,अजय ओझा,नीरज वैश्य,निखिल,राहुल मिश्र,राजकुमार आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Comments