जमीनी विवाद को लेकर एक ही पक्ष को बार-बार किया जा रहा है प्रताड़ित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 December, 2020 16:40
- 442

प्रतापगढ
18.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जमीनी विवाद को लेकर एक ही पक्ष को बार-बार किया जा रहा है प्रताडित।
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के परियावा निवासी रामशरण यादव व अरविंद यादव में आपसी जमीनी विवाद है रामशरण अपनी ही जमीन में निर्माण करवाने लगे तो अरविंद ने विरोध किया विरोध करने पर जहां तक कार्य हुआ था उसी पर रामशरण ने रोक दिया व द्वितीय पक्ष अरविंद ने थाने में जाकर सूचना दिया सूचना मिलने पर थाना प्रभारी महेश गंज अमित सिंह दिनांक- 16.12.2020को मौके पर पहुंचकर रामशरण के भतीजे कृष्णा लाल उर्फ पुत्तू पुत्र राजाराम को थाने उठा लाई बाद में पैसा लेकर कृष्ण लाल उर्फ पुत्तू को छोड़ दिया गया फिर दोबारा आज दिनांक:- 18.12.2020 को पुनः धीरज पुत्र रामशरण जो की नाबालिक है वह अपने घर पर बैठकर अपनी बहन के साथ पढ़ाई कर रहा था तभी थाना प्रभारी महेशगंज अमित सिंह मौके पर पहुंचकर उसे मारने पीटने लगे पिटते हुए अपने भाई को देखकर जब बहन ने विरोध किया तो थाना प्रभारी महेशगंज ने धीरज की बहन के साथ भी अभद्रता किया व धीरज को थाने उठा ले गए अभद्रता की शिकायत लेकर धीरज की बहन पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से न्याय की गुहार लगाने गई है
Comments