जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक


PPN NEWS

प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा

07/09/2020

जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम व बचाव हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक

-----------------

जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला महिला अस्पताल के एल-2 कोविड चिकित्सालय में कोविड-19 के संक्रमण से रोकथाम व बचाव हेतु बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कान्टैक्ट ट्रेसिंग करते हुये लक्षण वाले व्यक्तियों की पहचान करते हुये उनकी जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाये जिससे संक्रमित व्यक्ति की पहचान समय से हो सके और उनका उपचार भी समय से किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि होम आइसोलेशन, एल-1, एल-2 व रिफर किये गये सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करें। दवा की किट जो निःशुल्क प्राप्त हो उसे सम्बन्धित को उपलब्ध कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि 60 से अधिक उम्र वाले पाजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी प्राथमिकता के आधार पर किया जाये और उनकी नियमित रूप से देखभाल की जाये, इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *