लूट में असफल बदमाशों ने तमंचे के बट से मारकर टाईनी संचालक को किया घायल --ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोचा

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
लूट में असफल बदमाशों ने तमंचे के बट से मारकर टाईनी संचालक को किया घायल ---ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोचा ।
प्रतापगढ़ जनपद के संग्राम गढ़ थानाक्षेत्र के बाभन की बखरी में टाइनी शाखा का संचालक शैलेंद्र कुमार यादव को बट से मार कर 260000 रुपये की छिनैती मोटरसाइकिल सवारों ने करने की कोशिश की नाकाम रहे। ग्रामीणों की सहायता से 2 लोग पकड़े गए तो मोटरसाइकिल पर 4 लोग सवार पीछे से टाइनी शाखा को चलाने वाले को तमंचे के बट से मारकर घायल कर दिया ।शोर मचाने पर बदमाश बाइक छोड़कर भागे। घायल अवस्था में संग्रामगढ़ पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाकर उपचार कराया ।संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाभन की बखरी में ग्रामीण बैंक के टाइनी संचालक शैलेन्द्र यादव निवासी पूरे छत्तू से घर जाते समय दो बाइक पर सवार अज्ञात 04 युवकों ने तमंचे के बट से सिर में मारकर कार लूट का प्रयास किया लेकिन लूट में विफल रहे आगे ग्रामीणों ने एक बाइक सवार दो युवकों को दबोच लिया। दूसरे बाइक सवार भागने में सफल रहे।घटना की सूचना पर संग्राम गढ़ पुलिस मौका-ए-वारदात पहुंच कर मामले की जाँच में जुट गयी है।
Comments