लापरवाही से गई प्रसूता की जान, शव लेकर धरना प्रदर्शन

लापरवाही से गई प्रसूता की जान, शव लेकर धरना प्रदर्शन

crime news, apradh samachar

रायबरेली

रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी

लापरवाही से गई प्रसूता की जान, शव लेकर धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में स्वास्थ्य महकमे की एक ऐसी  करतूत देखने को मिली जिसमे प्रसूता को कोरोना पॉजिटिव न होते हुए भी उसे पॉजिटव करार दिया गया और उसे एल 2 हॉस्पिटल रेफर कर दिया वहा से भी बिना जांच किये ही प्रसुता को बाराबंकी के लिए रिफर कर दिया जहां जांच में प्रसुता कोरोना पॉजिटिव नही थी जिसके बाद उसे भर्ती नही किया गया और तब वापस आते वक्त रास्ते मे ही प्रसुता को प्रसव हो गया जिससे नवजात की जान चली गई ।जिसके बाद नाराज परिजनों ने शव लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुँचे और धरना दिया साथ ही मांग की है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। 

जिलाधिकारी कार्यालय पर नवजात का शव लेकर धरने पर बैठे इन लोगो को गौर से देखिये ये सभी राही ब्लाक के कचौदा मोहिद्दीनपुर के रहने वाले है । आरोप है कि प्रसव पीड़िता रामवती को प्रसव के लिए जगतपुर सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर द्वारा प्रसव के लिए प्रसव पीड़िता को इंजेक्शन लगाया गया और फिर उसकी जांच गलत तरीके से की गई जिसमें उसे कोरोना पॉजिटिव दिखा कर उसे लालगंज स्थित एल 2 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया जब प्रसव पीड़िता लालगंज सिथित एल 2 हॉस्पिटल पहुँची वहां से बिना जांच के ही पीड़िता को बाराबंकी स्थित मेव हॉस्पिटल रेफर किया गया जब पीड़िता वहां पहुँची और उसकी फिर से कोरोना जांच की गई तो वह निगेटिव थी पर तब तक मान मन्ववत के बाद पीड़िता का प्रसव कराया गया जिसमें  नवजात की मौत हो चुकी थी जिसके बाद परिजन वहां से वापस आकर जिला अधिकारी कार्यलय पहुचे और मृत नवजात के साथ धरने पे बैठ गए और मांग करने लगे कि गलत तरीके से जांच कर भटकाने के दोषी जगतपुर सीएचसी के डॉक्टर व एल 2 हॉस्पिटल के डॉक्टर के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए आइये आपको सुनवाते है पीड़ितों की जुबानी। 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *