विधायक ने लालगंज ट्रामा सेंटर में आक्सीजन प्लांट व सिलेण्डरो के लिए विधायक निधि से सौंपा प्रस्ताव

विधायक ने लालगंज ट्रामा सेंटर में आक्सीजन प्लांट व सिलेण्डरो के लिए विधायक निधि से सौंपा प्रस्ताव

प्रतापगढ 


13.05.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



विधायक ने लालगंज ट्रामा सेण्टर में ऑक्सीजन प्लाण्ट व सिलेण्डरों के लिए विधायक निधि से सौंपा प्रस्ताव





 कोरोना महामारी को देखते हुए प्रतापगढ जनपद के रामपुर खास की  विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना के द्वारा इस बार भी लोगों की सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल सामने आयी है। नेशनल हाइवे लखनऊ-वाराणसी पर स्थित लालगंज के ट्रामा सेण्टर में विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लाण्ट की अब लोगों मे आस जगी है। क्षेत्रीय विधायक मोना ने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लाण्ट की स्थापना कराये जाने व बीस नग ऑक्सीजन सिलेण्डरों के लालगंज ट्रामा सेंटर के लिए क्रय किये जाने हेतु विधानसभा क्षेत्र विकास निधि से धन अवमुक्त करने की मंजूरी प्रदान की है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जिले के मुख्य विकास अधिकारी को अपने दिये गये प्रस्ताव में लालगंज स्थित ट्रामा सेण्टर में वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन प्लाण्ट व ऑक्सीजन सिलेण्डरो के क्रय हेतु आगणन कराकर संबंधित कार्यदायी संस्था के पक्ष में विधायक निधि से धन अवमुक्त किये जाने को कहा है। विधायक आराधना मिश्रा मोना की इस बड़ी पहल की जानकारी होने पर स्थानीय नगर पंचायत समेत विधानसभा क्षेत्र के लोगों मे राहत भी महसूस की जा रही है। बतादें रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना के पिछले कोरोना महामारी की लहर मे भी समय से विधायक निधि से दस लाख रूपये का प्रस्ताव क्षेत्र की अस्पतालों मे उपकरणो तथा दवाओं की खरीद के लिए मंजूर हुआ था। गुरूवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने विधायक आराधना मिश्रा के सीडीओ को लिखे गये पत्र के आधार पर यह जानकारी यहां दी है। वहीं क्षेत्रीय विधायक की इस बड़ी पहल के सार्थक होने की स्थिति में तहसील तथा आउटलाइन कोर्ट मुख्यालय के ट्रामा सेंटर पर बड़ी संख्या मे जरूरतमंदो को ऑक्सीजन का अभाव नही अखरेगा। नगर पंचायत चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने भी विधायक मोना के इस प्रस्ताव को जनकल्याणकारी ठहराते हुए नगरवासियों की ओर से आभार जताया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *