प्रतापगढ़ के मांधाता ब्लॉक में चलाया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 3 December, 2021 23:45
- 408

प्रतापगढ
03.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ के मान्धाता ब्लाक में चलाया जा रहा है प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता ब्लाक में ई सी सी ई अर्ली चाइल्ड हुड केयर एण्ड एजूकेशन के चार द्विवसीय ब्लाक स्तरीय आंगनवाणी प्रशिक्षण 60-60 आंगनवाणी कार्यकत्रियो का बैच बनाकर प्रशिक्षण बी आर सी सभागार मे अन्तिम बैच के द्वितीय दिन शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी और एस एच ओ मान्धाता द्वारा किया गया खण्ड शिक्षाधिकारी आशीष पाण्डेय ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020के अनुसार प्री प्रायमरी की शिक्षा आंगनवाणी और बेसिक के शिक्षक मिलकर करेंगे इसके लिए स्कूल रेडिनेश प्रशिक्षण कक्षा एक पढ़ाने वाले शिक्षकों को दिया गया अब आंगनवाणी कार्यकत्री और शिक्षक मिलकर भारत के नौनिहालों का समग्र विकास के साथ साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का कार्य करेगे बाल विकास अधिकारी कलावती ने कहा हमारी कार्यकत्रिया बेसिक शिक्षकों के साथ मिलकर शिक्षा के क्षेत्र मे नये युग की शुरुआत करेंगे प्रशिक्षक के रूप मे राजेश प्रताप सिंह ए आर पी ने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से ई सी सी ई के महात्व बच्चों के शारीरिक बौद्धिक समाजिक भावनात्मक रचनात्मक विकास के लाभ और कैसे करे को भावगीत कहानी खेल नाट्य चित्र के माध्यम से कैसे किया जा सकता है को प्रशिक्षण के दोरान स्वयं और आँगनवाणी प अपने केन्द्रोप में करने के लिए प्रेरित किया जिससे बच्चे भावनात्मक रूप से जुड़कर खेल खेल में सीख सके और कहा कि आप सब मॉ है और मॉ बच्चों के भविष्य के साथ कभी भी खिलवाड़ नही कर सकती है और संकल्प दिलाया कि हम सब यह कार्य नौकरी की तरह न करके अपने लिए करेगे क्योंकि ये सभी बच्चे मॉ भारती के लाल है और मॉ भारती हमारी भी मॉ हैं मॉ ने हमें भारत के भविष्य संवारने का कार्य सौंपा है जै मै पूरी नैतिकता और कर्तव्य निष्ठा से निभाऊगी बी यल टी उमा माधुरी हेमलता और आसिया ने आंगनवाणी कार्यकत्रियो के साथ स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया प्रशिक्षु आंगनवाणी कार्यकत्रियो ने भावगीत कहानी खेल नाट्य का प्रदर्शन किया कि इसके द्वारा हम बच्चों के समग्र विकास और अक्षर गिनती भाषा बौद्धिक समाजिक भावनात्मक रचनात्मक विकास मे सक्षम होंगे। अन्त मे राष्ट्रगान के साथ दूसरे दिन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
Comments