अव्यवसायिक वाहनों के पंजीयन चिन्हों हेतु नयी सीरीज प्रारम्भ

अव्यवसायिक वाहनों के पंजीयन चिन्हों हेतु नयी सीरीज प्रारम्भ

प्रतापगढ 


22.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


अव्यवसायिक वाहनों के पंजीयन चिन्हों हेतु नयी सीरीज प्रारम्भ



 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सुशील कुमार मिश्रा ने बताया है कि अव्यवसायिक वाहनों के पंजीयन चिन्हों हेतु नयी सीरीज यू0पी0-72-बी0एल0 (UP72BL)  दिनांक 22 जून से प्रारम्भ हो गया है। ऐसे वाहन स्वामी जो इस सीरीज में वाहनों के आकर्षक पंजीयन चिन्ह/वी0आई0पी0 या फैन्सी नम्बरों हेतु इच्छुक हो वे दिनांक 24 जून 2021 से प्रारम्भ होने वाली ई-नीलामी प्रक्रिया में आनलाइन आवेदन कर सकते है तथा अन्य ऐसे वाहन स्वामी जो कि इच्छा के अनुसार पंजीयन चिन्ह की बुकिंग करना चाहते हैं जो कि वीआईपी/फैन्सी नम्बर की सूची से बाहर है ऐसे नम्बरों की बुकिंग हेतु दो पहिया वाहन के लिये रूपये 1000 एवं चार पहिया वाहनों के लिये रूपये 5000 जमा कर बुकिंग कर सकते है। जनपद प्रतापगढ़ से क्रय वाहनों में विक्रय तिथि से एक सप्ताह तथा जनपद प्रतापगढ़ से बाहर से क्रय किये गये वाहनों में अस्थाई पंजीयन की समाप्ति के पूर्व बुकिंग करा सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *