लोकतांत्रिक मतदान में अपने मत का सही प्रयोग कर समृद्धशाली समाज बनाने में सहभागी बनें--पूर्व ब्लाक प्रमुख
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 November, 2020 12:12
- 494

प्रतापगढ
30.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोकतांत्रिक मतदान में अपने मत का सही प्रयोग कर समृद्धशाली समाज बनाने में सहभागी बनें - पूर्व ब्लाक प्रमुख
प्रतापगढ़ ।मतदान सबसे बड़ा दान और सबसे बड़ा पर्व है, मतदान करने से न केवल एक ब्यक्ति का चुनाव होता है बल्कि आपके समाज एंव देश का भविष्य भी तय होता है, क्योंकि जब सत्ता की बागडोर बेहतर सोंच एंव निर्भीक व्यक्ति के हाथों मे होगा तो निश्चित तौर पर एक सभ्य, सुसंस्कृत समृद्धवान समाज, देश एंव राष्ट्र का निर्माण होना तय है ।इसमें कोई दो राय नहीं है कि हम एक लोकतांत्रिक देश के स्वतंत्र नागरिक है।लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है वोट देने का अधिकार। इस अधिकार को पाकर हम मतदाता कहलाते हैं। वही मतदाता जिसके पास यह ताकत है कि वो सरकार बना सकता है, सरकार गिरा सकता है और तो और स्वयं सरकार बन भी सकता है । उक्त बातें पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय तिवारी ( बड़े ) ने लक्ष्मणपुर क्षेत्र के रज्जू देवी महाविद्यालय डाड़ी मे आयोजित शिक्षक संगोष्ठी मे कही । उन्होने संगोष्ठी के दौरान उपस्थित शिक्षकों से यह भी कहा कि शिक्षक एमएलसी एंव शिक्षक स्नातक के चुनाव मे सोंच समझकर मतदान करें, जो आपके बेहतर भविष्य व देश तथा समाज हित मे कार्य कर सके ऐसे प्रत्याशी का चुनाव कर समाज को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस लोकतान्त्रिक महापर्व मे सहभागी बनें । शासनादेश एंव स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश को तहत आयोजित संगोष्ठी मे महाविद्यालय के शिक्षक आलोक तिवारी, सुधीर द्विवेदी, राजीव तिवारी, विनय मिश्रा, अशोक तिवारी, सौरभ कुमार,आरती देवी, सुमन एंव कई गणमान्य लोग रहे मौजूद ।
Comments