धर्म का ह्रास होने पर समय-समय पर प्रभु का होता रहा है प्राकट्य

धर्म का ह्रास होने पर समय-समय पर प्रभु का होता रहा है प्राकट्य

प्रतापगढ 


28.03.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


धर्म का ह्रास होने पर,समय-समय पर प्रभु का होता रहा है प्राकट्य


 प्रतापगढ़ जनपद के सांगी पुर क्षेत्र में  तीर्थराज प्रयाग की पावन धरती से पधारे अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथाव्यास आचार्य देवव्रत जी महाराज के मुखारविंद से ब्लॉक सांगीपुर के ग्राम ननौती ( *पूरे* *भोला)* में राजकुमार तिवारी ( *राज* *तिवारी* ) के संयोजन में गत 24 मार्च से चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के कार्यक्रम में चौथे दिन भारी संख्या में उपस्थित श्रोतागण, भगवान राम और श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में भावविभोर हो संगीतकारों सुरेश, योगेश, राजकुमार एवं आकाश के हारमोनियम, पैड, तबला व कैसियो की झंकारों पर मस्ती में नाचते गाते नजर आए।आकर्षक एवं भव्य पंडाल में उपस्थित  महिलाएं, बच्चे एवं क्षेत्र के कोने-कोने से आए हुए पुरुष श्रोताओं के *जय श्री* *राम* एवं  **जयश्रीकृष्ण* के नारों से गुंजायमान हो गया पूरा पंडाल।कथा व्यास आचार्य देवव्रत जी महाराज ने बताया कि धर्म का ह्रास होने पर समय-समय पर प्रभु का प्राकट्य होता रहा है। चक्रवर्ती महाराज दशरथ के यहां अयोध्या धाम में भगवान श्री राम तथा मथुरा में आनंदकंद भगवान श्री कृष्ण का प्राकट्य हुआ। उन्होंने दोनों के जन्म की कथा को विस्तार से बताया।इस अवसर पर प्रतापगढ़ मुख्यालय से आए मंत्री उमेश द्विवेदी, अवधेश उपाध्याय बाबा, पिंटू द्विवेदी, माहियामऊ प्रधान राजू दिवेदी एवं पिंटू पांडे सहित तमाम भक्तों ने जन्मोत्सव में नाचते गाते जमकर आनंद लिया और एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाते हुए होली के रंग में डूबे नजर आए।अन्य श्रोताओं में वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, प्रधान शिवदत्त सिंह दरोगा, शारदा प्रसाद तिवारी, आदर्श उपाध्याय आदी सिंगर, लालबाबू, उमेश त्रिपाठी एडवोसुमन, राम आसरे तिवारी, केके सिंह, राम यज्ञ मिश्र, प्रेम नारायण शुक्ल प्रधान, राम मिलन मिश्रा, राम अभिलाख शुक्ल आदि सहित भारी संख्या में महिलाएं व बच्चे रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *