प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना दस हजार लोन के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ गरजे पटरी दुकानदार व पार्षद
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 25 September, 2020 19:54
- 1042

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्ट राजीव आनंद
*प्रधानमन्त्री स्वनिधि योजना दस हजार लोन के नाम पर अवैध वसूली के खिलाफ गरजे पटरी दुकानदार व पार्षद*
प्रयागराज। नेशनल हाकर फेडरेशन के प्रदेश महामन्त्री/टी वी सी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी पार्षद आकाश सोनकर के नेतृत्व में पटरी फुटपाथ दुकानदारों ने लोन के नाम पर अवैध वसूली कर रहे पुलिस एवं नगर निगम द्वारा उत्पीड़न के खिलाफ नगर आयुक्त कार्यालय पर घेराव कर सौंपा ज्ञापन।
वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान पटरी दुकानदारों ने घर घर जाकर जन सामान्य को किफायती दरो पर वस्तुएं सामग्री उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मा० प्रधानमन्त्री ने पटरी दुकानदारो को आत्म निर्भर बनाने के लिए आथिर्क पैकेज की घोषणा की। पी एम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत प्रयागराज में 57 हजार दुकानदारो को बिना गारन्टी के लोन दिये जाने का आनलाइन पोर्टल पर डाटा फीडिगं का सरकारी रेट 50 स्पये जिसकी रसीद व आवेदन का न० नहीं दिया जा रहा जिसके कारण नगर निगम डूडा से बार-बार फोन आता है रजिस्ट्रेशन करा लें। जो पटरी दुकानदार दो माह पहले आवेदन कर चुके हैं उन्हे भी कैम्प लगा कर रजिस्ट्रेशन का दबाव बनाया जा रहा है और 100 से 200 स्पये तक वसूले जा रहे हैं। पटरी दुकानदार लोन के नाम पर उत्पीड़न करने का आरोप लगा रहे हैं। नगर आयुक्त रवि रंजन ने वार्ता के दौरान भरोसा दिलाया कि डाटा फीडिगं के नाम पर आदेश से ज्यादा पैसा नहीं लिया जायेगा सभी पटरी दुकानदार सी एस सी सेन्टर पर आवेदन कर सकते हैं। जो दोषी कर्मचारी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
नगर आयुक्त के घेराव में पार्षद आकाश सोनकर, पार्षद मंजीत कुमार, जयेन्द्र कुमार, पवन, पार्षद प्रतिनिधि टी वी सी सदस्य विमल गुप्ता, लीलावती पाण्डे, गनेश गुप्ता, मुकेश सोनकर, पंकज गुप्ता, प्रकाश साहू, पंकज सोनकर, बन्टी सोनकर, शिव कुमार, विनोद सोनकर, माधुरी देवी, भोगा देवी, राजमनी, मो० अनस, धीरेन्द्र पाण्डे एवं रवि कुमार सहित सभी मार्केट यूनियन के सदस्य मौजूद रहे।
Comments