प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर कठोर कार्यवाही।
- Posted By: Alopi Shankar
- राज्य
- Updated: 25 November, 2020 20:32
- 854

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ प्रयागराज
रिपोर्टर - नीरज शर्मा
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर कठोर कार्यवाही।
प्रयागराज। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से यह अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2020 हेतु 03 कि0ग्रा0 गेहूँ तथा 02 कि0ग्रा चावल निःशुल्क प्रति व्यक्ति के स्थान पर अब मात्र 05 कि0ग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण कराये जाने का निर्देश दिया गया है। जनपद के समस्त सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि निःशुल्क 05 कि0ग्रा0 गेहूँ प्रति यूनिट की दर से कार्डधारकों को एवं पूर्व की भाँति 01 कि0ग्रा0 चना प्रति कार्डधारक वितरण करना सुनिश्चित करें। यदि इसमें विक्रेता द्वारा किसी प्रकार की अनियमितता बरती जाती है, तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही समस्त पूर्ति निरीक्षक/क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वितरण पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखें।
Comments