प्रधान ने गौ सेवकों को भेंट किए ठंड से बचने के लिए गर्म ऊनी कपड़े
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट, सुनील मणि
प्रधान ने गौ सेवकों को भेंट किए ठंड से बचने के लिए गर्म ऊनी कपड़े
नगराम लखनऊ ,नगराम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सलेमपुर के प्रधान विकास पटेल द्वारा ग्राम पंचायत में कार्यरत गौशाला में गौ सेवकों को ठंड से बचने के लिए गर्म ऊनी कपड़े भेंट किए, गर्म ऊनी कपड़े पाकर गौ सेवक कमलेश, महादेव ,आशीष, राममिलन भगवानदीन गुड्डा बहुत खुश हुए ,उन्होंने प्रधान को आशीर्वाद दिया और उनके कार्य की सराहना की।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments