पेट्रोलियम पदार्थों के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

पेट्रोलियम पदार्थों के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

प्रतापगढ 


11.06.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


पेट्रोलियम पदार्थों के बेतहाशा मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन 



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर आज दिनांक 11 जून को पूरे भारतवर्ष में हो रही बेतहाशा पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर प्रतापगढ़  में सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्रशुक्ल  के नेतृत्व में और शहर अध्यक्ष सेवादल गल्लीतिवारी  के संचालन में कांग्रेसियों द्वारा शहर के बलीपुर में स्थित पेट्रोल पंप पर एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।महेंद्रशुक्ल ने कहा यह सरकार आपदा में अवसर की तलाश कर रही है पूरा देश जब करो ना जैसी भयंकर महामारी से परेशान है तब यह आए दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि कर रहे हैं कांग्रेस सरकार में जब ₹60 में पेट्रोल हुआ करता था तो इनके नेता नंगा नाच करते थे वही अमेठी की सांसद #स्मृति ईरानी जो इस समय लापता है उनका बड़ा-बड़ा स्टेटमेंट आता था और वह अपनी चूड़ियां तोड़ दी थी आज कहां गया बड़ा बड़ा भाषण वहीं शहर अध्यक्ष गल्ली तिवारी ने कहा यह सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की झोली भरने के लिए आए दिन पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर रही है साथियों सावधान रहना चुनाव नजदीक आते ही यह पेट्रोल और डीजल के दामों में 20 पैसे 50 में से 70 पैसे एक रुपए सस्ता करेंगे और जनता को गुमराह करने का काम करेंगे इतना ज्यादा महंगा कर देंगे कि एक रुपए ₹2 सस्ता करके कहेंगे कि महंगाई कम हो रही है लेकिन आज अगर किसी को जिला अस्पताल आना है पहले ₹100 में लोग लोग भी जाते थे आज ऐसी स्थित ला दिया है इस निकम्मी सरकार ने कि ₹200 चाहिए कम से कम आने के लिए ही इतनी ज्यादा महंगाई है वह भी मैं बाइक की बात कर रहा हूं कार तो सामान्य इंसान चला ही नहीं सकताप्रमोद तिवारी यूथ बिग्रेड के जिला अध्यक्ष दानिशमाबूद  ने कहा हमारी सरकार में किसान नौजवान सभी खुश थे सभी को सुकून की दो रोटी मिलती थी इस सरकार में डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से आम जनमानस दर-दर की ठोकरें खाने के लिए विवश है लोग सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं पैदावार घट जा रही है पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ रहे हैं तो स्वाभाविक है हर वस्तु पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन इस निकम्मी सरकार को सिर्फ अपनी और अपने  उद्योगपति मित्रों की झोली भरनी है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सेवादल के जिला उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, गुलाम एज दानी  संजय तिवारी, मनोज गुप्ता ,शाहिद अली, अहमद हाशमी, सनी रावत, राजकुमार तिवारी जी देवेश पांडे,दीपक पांडेय, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर जल्द से जल्द यह अपने निकम्मे पन पर लगाम नहीं लगाते तो व्यापक स्तर पर आंदोलन होगा फिर चाहे आप जितने लाठियां बरसाना डंडे बरसाना जेल भेजना  हम जनता के हक की लड़ाई लड़ने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं जय हिंद जय भारत जय कांग्रेस उद्योगपतियों की सरकार मुर्दाबाद गरीबों की सरकार किसानों की सरकार युवाओं की सरकार कांग्रेस सरकार जिंदाबाद।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *