प्रचंड गर्मी में राहगीरों को पिलाया गया शरबत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 April, 2021 17:00
- 1033

प्रतापगढ
08.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रचंड गर्मी में राहगीरों को पिलाया गया शरबत
प्रतापगढ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र में आज बैरागी पुर एवं क्षेत्र के नौजवानों ने कुंडा प्रतापगढ़ मार्ग हीरागंज के नजदीक बैरागीपुर गांवके सामने आने जाने वाले राहगीरों और पर्चा दाखिल करने जा रहे सभी प्रत्याशी और उनके समर्थकों को इस प्रचंड गर्मी में शरबत पिलाया गया और कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए मास्क और शरवत एवं पानी पिला कर इस प्रचंड गर्मी से राहत देने का कार्य करते हुए संदीप त्रिपाठी ने कहा कि गर्मी में पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है।
साथियों की वजह से आज का कार्यक्रम संभव हो पाया कोरोना को देखते हुए सभी से अनुरोध किया कि मास्क जरूर लगाएं और लोकतंत्र के महापर्व पंचायत चुनाव सभी क्षेत्र के ही लोग होते हैं चुनाव 5 साल में आते हैं सभी को क्षेत्र में भाईचारा से ही रहना है एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते हुए भी भाईचारे को कायम रखना चाहिए मौके पर संदीप त्रिपाठी, चंद्रकांत मिश्रा, विजय यादव, कुलदीप तिवारी, दिनेश सोनी, रोहित यादव, राजेंद्र हरिजन, राकेश सोनी, राम लोटन यादव,रिशु यादव रिंकू तिवारी सुशील पांडे सुरेंद्र हरिजन कल्लू यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Comments