भक्त का चरण पकड़ने से ही भगवान की प्राप्ति संभव--आचार्य प्रचंड देव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2021 17:03
- 654

प्रतापगढ
11.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भक्त का चरण पकड़ने से ही भगवान की प्राप्ति संभव----आचार्य प्रचण्ड देव
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लॉक सांगीपुर की मंगापुर बाजार में मां भगवती दुर्गा का अलौकिक पंडाल सजाया गया है।मंगापुर व्यापार मंडल के सहयोग से नव दुर्गा पूजा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर श्रीधाम अयोध्या से पधारे कर्मकांडी विद्वान पंडित सूरज शास्त्री ने मुख्य यजमान पंडित श्याम सुंदर मिश्र एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लालमति मिश्रा द्वारा पांडाल में विराजमान देवी देवताओं सहित मां भगवती दुर्गा का विधि विधान से पूजन कराया।
कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी श्रीधाम अयोध्या से पधारे लब्धप्रतिष्ठित कथाव्यास आचार्य प्रचंड देव जी ने गजेन्द्र ग्राह, अजामिल, द्रोपदी चीर हरण आदि प्रसंगों का विस्तृत वर्णन करते हुए कहा कि यदि भगवान को प्राप्त करना है तो सर्वप्रथम भगवान के भक्त का चरण पकड़ना चाहिए।
भगवान श्री कृष्ण के जन्म प्रसंग को परिभाषित करते हुए आचार्य जी ने कहा कि कंस जैसे अत्याचारी का घमंड चूर करने के लिए ही प्रभु ने कारागार में अवतार लिया।
कथा को रोचक बनाने में ढोलक मास्टर राहुल मिश्रा एवं आर्गनबादक संतराम वर्मा का सराहनीय प्रस्तुतीकरण रहा।
चतुर्थ दिवस पर श्रीमद् भागवत कथा के अंत में निकाली गई श्री कृष्ण की झांकी बहुत ही मनोरम व चित्ताकर्षक रही। भगवान श्री कृष्ण की झांकी पांडाल पर आने पर भारी संख्या में जुटी महिलाओं व बच्चों की भारी भीड़ ने
जय कन्हैया लाल की हाथी, घोड़ा पालकी
एवं श्री कृष्ण भगवान की जय के नारों से संपूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर मुख्य जजमान पंडित श्यामसुंदर मिश्र सहित वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन, राजेंद्र कुमार मिश्र, हीरा सिंह, संजय त्रिपाठी, दूधनाथ सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, भारत सिंह, जय कांत शुक्ला, पवन सिंह, राजकरन गुप्ता, मल्ला सेठ, शत्रोहन उपाध्याय,राजेंद्र प्रसाद दूबे आदि के अलावा आर यल सिंह, सुषमा रानी, प्रेमचंद त्रिपाठी,जनार्दन प्रसाद उपाध्याय, नरपत सिंह, माता प्रसाद गुप्ता,शिव प्रसाद दीक्षित, महावीर सिंह, कृष्ण कुमार उपाध्याय, गंगा प्रसाद तिवारी, गजराज सिंह, कामता प्रसाद तिवारी, डॉ प्रेम सिंह, हरिशंकर तिवारी,सीताराम विश्वकर्मा, वृंदा बक्श सिंह, दिलीप कुमार त्रिपाठी पप्पू, सुशील मिश्रा,सीताराम यादव, राजू सिंह, राघवेंद्र मिश्रा, सूरज यादव सहित महिलाएं व बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों ने आरती किया। माता रानी के जयकारों के साथ सोंठौरा का प्रसाद वितरण किया गया।
Comments