घर मे रहकर इसाई समुदाय के लोग कर रहे है प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
घर मे रहकर इसाई समुदाय के लोग कर रहे है प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना
रविवार 5 अप्रैल 2020 को असेम्ब्ली ऑफ बिलीवर्ज़ चर्च अलीगंज एवम समस्त शाखाओं की आराधना घर से सुबह 9:30 पर की गई।
प्रभु यीशु मसीह का यरूशलेम में विजयी प्रवेश एक राजा की तरह कर रहे थे । लोगों के बीच उत्साह था वो होसना ने नारे लगा रहे थे , स्वागत में खजूर की डलिया और कपड़े मार्ग में बिछा रहे थे।
इस मौके पादरी मोर्रिस कुमार ने पॉम संडे की आराधना अपने घर एल डी ए कॉलोनी स्तिथ में अपने परिवार के साथ पत्नी वर्तिका , अर्पण और अर्चित बेंटो के साथ तथा अपने पिता जी महेंद्र कुमार जी के साथ की तथा चर्च के मेम्बर्ज़ के लिए ऑनलाइन चर्च कि आराधना यूटूब टैबर्नैकल a b c अलीगंज के माध्यम से टेलेकैस्ट की।
Comments