नियमावली का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक सप्ताह में की गई बड़ी कार्यवाही

संक्रमण काल के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियमावली का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक सप्ताह में की गई बड़ी कार्यवाही
पी पी एन न्यूज
रिपोर्ट, कमलेन्द्र सिंह
फतेहपुर।
जिलाधिकरी संजीव सिंह व पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के निर्देशन में पिछले एक सप्ताह मे कोविड (19) कोरोना महामारी संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए बनाई गई नियमावली का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई।
जिसमें धारा 188 में 93 ब्यक्तियों के खिलाफ 50 मुकद्दमे दर्ज किये गये। जिनमें 51लोगों की गिरफ्तारी की गई।
सार्वजनिक स्थान पर बगैर मास्क, गमछा लगाये पाए जाने वाले कुल 7495 ब्यक्तियों के खिलाफ 15( 3) के अंतर्गत विधिक कार्यवाही कर 74 हजार 3700 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के उल्लंघन में धार्मिक जुलूस निकालने वाले 233 ब्यक्तियों के खिलाफ धारा15(4)के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 23 हजार 300 रुपये जुर्माना वसूला गया।
वहीं दोपहिया वाहन की पिछली सीट में बैठकर यात्रा करने वाले 16 12 लोगों के खिलाफ धारा15( 5) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 308450 रुपये जुर्माना वसूला गया।
Comments