प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में ठप मिली बच्चों के पीने के पानी की सप्लाई तो मातहतों पर फूटा गुस्सा

प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में ठप मिली बच्चों के पीने के पानी की सप्लाई तो मातहतों पर फूटा गुस्सा

PPN NEWS

प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में ठप मिली बच्चों के पीने के पानी की सप्लाई तो मातहतों पर फूटा गुस्सा


जबरौली गोवंश आश्रय केंद्र में मंत्री ने गोवंश को खिलाया चना और केला


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


मोहनलालगंज ब्लॉक के जबरौली गांव पहुंचे राजधानी के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल को उच्च प्राथमिक विद्यालय के कैंपस में बच्चों के पीने के लिए लगाई गई टोटियों में पानी की सप्लाई ठप्प मिली, आठवीं कक्षा की छात्रा बिना ड्रेस साधारण कपड़ों में मिली साथ ही फर्श व दीवार की टाइल्स टूटी मिलने पर प्रभारी मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताते हुए मातहतों को कड़ी फटकार लगाई और तत्काल पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने गोवंश आश्रय केंद्र जाकर गोवंश को चना और केला खिलाने के साथ गोवंश के बेहतर रखरखाव के निर्देश दिए।


उत्तर प्रदेश सरकार में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं राजधानी लखनऊ के प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल शुक्रवार को मोहनलालगंज ब्लॉक के जबरौली गांव का निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्हें उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं आठवीं क्लास की बच्ची बिना ड्रेस उपस्थित मिली तो वहीं फर्श की टाइल्स भी टूटी मिली इतना ही नहीं बच्चों की पेयजल सुविधा के लिए लगे नल की टोटियों में मंत्री को पानी की सप्लाई ठप मिली जिस पर प्रभारी मंत्री का पारा चढ़ गया और उन्होंने मौजूद मातहतों को कड़ी फटकार लगाई और उसे तत्काल सही कराने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री यहीं नहीं रुके वह गांव के आँगनबाड़ी पहुंचे तो वहाँ छोटे छोटे बच्चे तपती गर्मी में बिना पंखे के बेहाल मिले जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताई और आँगनबाड़ी केन्द्र में तत्काल पंखे लगवाने के निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में लगे पंडाल में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जाना और पंचायत में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।


इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी।इस दौरान जबरौली की ग्राम प्रधान रेनू अवस्थी द्वारा प्रभारी मंत्री से गांव में एक इंटर कॉलेज खोले जाने तथा गांव की सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को खाली कराने की मांग भी की गई।


इसके पश्चात प्रभारी मंत्री जरौली में स्थित गोवंश आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर उन्हें तपती धूप में खड़े गोवंश मिले जिस पर प्रभारी मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर गोवंश आश्रय केंद्र में पौधारोपण कराए जाने के निर्देश दिये ताकि गोवंश आश्रय केंद्र में हरियाली बनी रहे। प्रभारी मंत्री ने गोवंश को चने व केले खिला कर उनकी बेहतर देखरेख के निर्देश भी दिए।


इसके अलावा प्रभारी मंत्री मोहनलालगंज ब्लॉक के ही दहियर गांव पहुंचे जहां पर उन्होंने पेयजल परियोजना का निरीक्षण किया और परियोजना के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव में पाइपलाइन डालने के दौरान खुदने वाली सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए ताकि गांव के लोगों के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा ना होने पाए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर प्रभारी मंत्री के साथ लखनऊ की सीडीओ रिया केजरीवाल, पूर्व विधायक चंद्रा रावत मोहनलालगंज ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला समेत ब्लॉक व जिले के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *