PPN न्यूज़ का हुआ असर सड़कों पर बिछा खड़ंजा, जलभराव और कीचड़ की समस्या हुई दूर

PPN न्यूज़ का हुआ असर सड़कों पर बिछा खड़ंजा, जलभराव और कीचड़ की समस्या हुई दूर
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश
15/07/2020
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
जेठवारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे बसावन ,(चंडीपुर) में जलभराव समस्या को संज्ञान में लेते हुए। प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता जी के आदेश, व सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथगंज लोकेश गुप्ता जी , राष्ट्रीय साभार दिनेश गुप्ता जी अध्यक्ष संगम यूथ फाउंडेशन , अथक प्रयासों से ग्राम सभा में 40 मीटर तक बिछा खड़ंजा।
जहां ग्राम सभा प्रधान के ऊपर ग्राम सभा के लोगों ने आरोप भी लगाया था कि ग्राम सभा प्रधान लालता प्रसाद पांडे ने जलभराव समस्या लेकर 5 बार शिकायत भी दे चुके थे। फिर भी मामले को संज्ञान में नहीं ले रहे थे। ऐसे में जब न्यूज़ प्रकाशित हुई तो मामले को संज्ञान में लेते हुए जलभराव समस्या को किया जा रहा है दुर। जो ग्राम सभा का मुख्य मार्ग था और वहां आए दिन कीचड़ और जलभराव की समस्या हो रही थी।
अब उसको खड़ंजा बिछा कर दूर करवाया जा रहा है। सड़कों पर खड़ंजा लगता देख ग्राम सभा पूरे सबावन चंडीपुर के लोगों में एक अनोखी खुशी देखने को मिली जो सालों से कीचड़ और पानी में आते जाते रहते थे।
यह सांसद जी के आदेशों पर संभव हो पाया है। ग्राम सभा के हर एक मार्ग पर खड़ंजा और नाली का काम हो रहा है। संगम फाउंडेशन ग्राम सभा अध्यक्ष अंशु पांडे अपने निगरानी में करा रहे काम।
Comments