पुलिस की प्रताड़ना से आहत महिला ने मुख्यमंत्री को भेजी चिठ्ठी

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ।
पुलिस की प्रताड़ना से आहत महिला ने मुख्यमंत्री को भेजी चिठ्ठी
लखनऊ निगोहां थाना क्षेत्र के
उतरावां डीह निवासी महिला जरीना व पति असगर अली ने निगोहां पुलिस पर प्रताडि़त करने का लगाया आरो
पीडित़ महिला जरीना बानो ने मुख्यमंत्री को भेजे गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि
निगोहां पुलिस ने थाने में बुलाकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी। इस मामले में पीडिता़ ने तत्काल कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार निगोहां थाना क्षेत्र के उतरावां डीह के रहने वाले असगर अली के पुत्र आरिफ़ व इमरान,कैफ इंसाफ अली से पैसों के लेनदेन को लेकर 11,12,2020 दिन बुधवार को मारपीट हो गयी थी ।
जिसमे असगर अली व आरिफ ने विपक्षियों पर मार पीट का आरोप लगाते हुए निगोहां थाने पर लिखित मे शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई थी।
जिसके बाद निगोहां पुलिस ने दोनो पक्षो को थाने बुलाया था दोनो पक्ष जब थाने पहुचे तो पीडित का कहना है की पुलिस ने इमरान आदि से सांठ गाठ कर के उल्टे आरिफ व असगर की पत्नी जरीना बानो को मारा पीटा गया व भद्दी भद्दी गालियां दी गयी , जिससे विपक्षियो के हौसले बुलंद हो गये । पुलिस के सामने ही आरोपियों के कहा गांव चलो तुम लोगो को जिंदा गाड देगें ।
प्रताड़ना से आहत पीडित़ जरीना व असगर अली ने न्याय की गुहार लगाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री साहित कई अधिकारियों को शिकायती पत्र रजिस्टरी के मध्यम से भेजा है।
Comments