पी.पी.पी. मॉडल पर गैलरी/संग्रहालय तथा रोप-वे का निर्माण होगा- जयवीर सिंह

पी.पी.पी. मॉडल पर गैलरी/संग्रहालय तथा रोप-वे का निर्माण होगा- जयवीर सिंह

PPN NEWS

लखनऊ।

पी.पी.पी. मॉडल पर गैलरी/संग्रहालय तथा रोप-वे का निर्माण होगा- जयवीर सिंह


रिपोर्ट- नवीन वर्मा।


देश विदेश के पर्यटकों को उत्तर प्रदेश का गौरवशाली इतिहास एवं समृद्धि विरासत का दर्शन कराने के लिए निजी सहभागिता के आधार पर पूंजी निवेश (पी.पी.पी.मॉडल पर) गैलरी/संग्रहालयों का निर्माण कराया जायेगा।


यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि प्रयागराज में कर्जन ब्रिज फाफामऊ पर गंगा-गैलरी संग्रहालय, गोरखपुर गौरव गैलरी का निर्माण तथा मथुरा में यमुना संग्रहालय का निर्माण कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त राजधानी लखनऊ में गोमती शौर्य संग्रहालय में नेवी का युद्धपोत आई.एन.एस. गोमती का प्रदर्शन कराया जायेगा। इससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसी तरह लालापुर, चित्रकूट (महर्षि बाल्मीकि आश्रम) में रोप-वे का निर्माण, महोबा में गोरखगिरी पहाड़ी पर रोप-वे का निर्माण तथा प्रयागराज में प्रतिष्ठानपुरी (उल्टा-किला) झूसी से त्रिवेणी पुष्प (अरैल) तक रोप-वे का संचालन कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि उ.प्र. विविधताओं से भरा हुआ है। यहॉ पर समृद्धि संस्कृति तथा पुरातात्विक महत्व के अनेक स्थल हैं।


इनका दोहन किये जाने के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। जिससे घरेलू पर्यटकों को उ0प्र0 की तरफ मोड़ने में सफलता मिलेगी। इसके अलावा वाराणसी, कुशीनगर, मथुरा, आगरा और सिद्धार्थनगर में 82.86 करोड़ रुपये लागत की पांच परियोजनाओं की शुरुआत होगी।


वाराणसी में सारनाथ का समेकित पर्यटन विकास 72.63 करोड़ रुपये, कुशीनगर में 16.83 करोड़ रुपए की लागत से विकास होगा। सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु (पिपरहवा) में डारमेट्री हॉल, पर्यटक सूचना केन्द्र व कुटीर का पुनर्निर्माण होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *