परियांवा का डाकघर बंदी के कगार पर, प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा कराया जाता है डाक वितरण का कार्य

परियांवा का डाकघर बंदी के कगार पर, प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा कराया जाता है डाक वितरण का कार्य

प्रतापगढ 


18.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



परियांवा का डाकघर बंदी के कगार पर, प्राइवेट व्यक्ति के द्वारा  कराया जाता है डाक वितरण का कार्य 


 प्रतापगढ जनपद के कालाकाकर विकास क्षेत्र अंतर्गत सबसे अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत पुरानी बाजार परियांवा का डाकघर बंदी के कगार पर पहुँच चुका है।  प्राइवेट व्यक्ति द्वारा होता है यहां डाक वितरण का कार्य। बता दें कि आजादी के पूर्व का बना डाकघर बदहाली के कारण  वर्षों से डाकघर से क्षेत्र की जनता का विश्वास उठ चुका है,  लोगों को रजिस्ट्री, पार्सल, सुकन्या, आरडी, बचत खाता आदि योजनाओं के खाता खोलने हेतु काला काकर पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है। लोगों की आई हुई रजिस्ट्री आदि शुल्क देकर प्राइवेट व्यक्ति के  हाथों से मिलता है। लोगों में आस जगी जब आज से 3 माह पूर्व अदला बाद से आए  पोस्ट मास्टर ने कार्यभार संभाला तो  प्रतिदिन डाकघर खुलता था और  लोगों में डाकघर के प्रति आस जगी थी।  लोगों को डाक का वितरण भी समय से किया जाता था। लेकिन अधिकारियों के मनमानी तथा उपेक्षा पूर्ण कार्रवाई के चलते उनका स्थानांतरण यहां से अन्यत्र हो गया। तब से पुनः यहां का डाकघर पुराने ढर्रे पर परियावां बाजार, पुरानी बाजार होने के साथ ही साथ यहां पर  भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, तथा जिला सहकारी बैंक , थाना,दो  इंटर कॉलेज, प्राइमरी, जूनियर स्कूल रेलवे स्टेशन समेत लगभग 10000 की आबादी है। इस डाकघर के अंतर्गत 5 ग्राम सभा परियांवा, परसई ,मिश्रपुर, वाजिदपुर, मुरस्सा पुर, नवाबगंज, सहित 25 ग्राम पंचायतों  की इस डाकघर से डाक वितरण की व्यवस्था देखी जाती है।  लेकिन इस डाकघर में  लोगों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।  कभी भी समय से कोई डाक या रजिस्टर्ड पत्र नहीं मिल पाता है। इधर विगत 5 वर्षों से  डाकघर में कार्य रत कर्मचारियों के उदासीनता, लापरवाही के चलते डाकघर कब खुलता है और  कब बंद होता है,  इसे कोई ग्रामीण नहीं जानता। सूत्रों की माने तो वर्तमान में जो पोस्ट मास्टर यहां कार्यरत हैं पूर्व में भी कार्यरत रहे हैं  और उन्हीं के कार्य काल में आधार कार्ड जलाने की खबर प्रकाशित होने पर निलंबित किए गए थे । बताया जाता है कि पूर्व में निलंबित पोस्ट मास्टर विवेक मिश्रा ही फिर से परियावां डाकघर के पोस्टमास्टर हैं। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए परियावां डाकघर खुलने और डाक वितरण की व्यवस्था को सुनिश्चित कराए जाने की मांग किया है। मांग करने वालों में सुभाष चंद्र, आकाश कुमार, विजय कुमार, राम जी पांडेय, अशोक कुमार, सुंदरलाल, लाल मोहम्मद, अर्जुन कुमार, जवाहरलाल वृंदावन त्रिपाठी आदि लोग शामिल हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *