कोरोना काल में डाक विभाग द्वारा किये गये सराहनीय कार्य

कोरोना काल में डाक विभाग द्वारा किये गये सराहनीय कार्य

prakash prabhaw news

11 दिसम्बर, 2020 प्रयागराज।

Report Alopi Shankar

कोरोना काल में डाक विभाग द्वारा किये गये सराहनीय कार्य 


संजय धोत्रे शिक्षा, संचार एवं इलेक्ट्राॅनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री, भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के इलाहाबाद परिक्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सांसद फूलपुर-केशरी देवी पटेल, कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा, चीफ पोस्टरमास्टर जनरल, उत्तर प्रदेश परिमण्डलसुवेन्दु कुमार स्वैन, पोस्टरमास्टर जनरल, इलाहाबाद परिक्षेत्र तथा डाक विभाग के अन्य  व्यक्ति उपस्थित रहे।

मंत्री ने राजस्व और परिवहन के विभिन्न मानकों पर उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल के निष्पादन की समीक्षा की और बेहतर निष्पादन के लिए निर्देशित किया। मंत्री जी ने उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल में ‘‘5 स्टार विलेज’’ योजना के अन्तर्गत आच्छादित गांवों के नाम की घोषणा की। डाक विभाग ने सुदूर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगो को अपनी योजनाओं से शत-प्रतिशत जोड़ने के लिये इस योजना की शुरूआत की।

इसका लक्ष्य डाकघर द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण लोगों का वित्तीय समावेशन करना है। इसके अन्तर्गत डाकघर बचत बैंक/आवर्ती जमा/राष्ट्रीय बचत पत्र/किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि खाता, पीपीएफ, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, डाक जीवन बीमा, इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से गांवों को शत-प्रतिशत आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

उपरोक्त योजनाओं से शत-प्रतिशत किसी गांव को ‘‘5 स्टार विलेज’’ का दर्जा दिया जायेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी की महात्वाकांक्षी परियोजना ‘‘बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं’’ के अन्तर्गत डाक विभाग द्वारा संचालित सुकन्या समृद्धि योजना की लाभार्थी बच्चियों को मंत्री जी द्वारा पुस्तकें प्रदान की गयी। मंत्री जी ने सिनियर सिटीजेन वेलफेयर फंड के लाभार्थिंयों को चेक प्रदान किया और डाकघर बचत योजनाओं से जुड़ने का आह्वाहन किया।

उन्होंने कहा कि एक सेवा प्रदाता क्षेत्र के रूप में उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल अपने ग्राहकों को सदैव बेहतर सेवा देने के लिये प्रतिबद्ध है। चाहे कल्याण राज्य की अवधारणा  हो या सुशासन का ध्येय हो या डिजिटल भारत बनाने का सपना हो उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल ने इस दिशा में अभूतपूर्व कार्य किया है। उन्होंने कोविउ लाॅकडाउन के दौरान डाक विभाग की भूमिका पर विशेष जोर दिया और बताया कि डाक विभाग ने आधार इनबेल्ड पेमेंट सिस्टम प्रणाली के माध्यम से लाॅकडाउन के दौरान लोगों के घर-घर जाकर नगदी उपलब्ध करायी। 

मंत्री  ने बताया कि उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल ने लाॅकडाउन के दौरान विभिन्न दवा एजेंसियों, ई-कार्मस से अनुबंध करते हुए दवाओं, टेस्टिंग किट(कोविड-19 टेस्टिंग किट), पीपीई किट इत्यादि को अस्पतालों तथा मेडिकल स्टोरों को पहुंचाया। लाॅकडाउन के प्रथम चरण में जुलाई तक उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल ने 47 करोड़ आर्टिकल्स का वितरण किया। 1.06 करोड़ आर्टिकल्स को बुक किया और 41.15 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया।

उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल ने लगभग 100 टन से अधिक आवश्यक वस्तुओं की बुकिंग की तथा उनका वितरण भी सुनिश्चित कराया। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल ने इस वित्तीय वर्ष में नवम्बर-2020 तक 3.13 करोड़ आर्टिकल्स की बुकिंग की, 1.99 करोड़ आर्टिकल्स का वितरण किया और लगभग 136.44 करोड़ का राजस्व अर्जित किया।

उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल ने स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक अनुबंध किया है, जो उत्तर प्रदेश को प्रथम टीबी मुक्त राज्य बनाने के  मुख्यमंत्री जी के ध्येय में सहायक होगा। उत्तर प्रदेश डाक परिमण्डल टीबी के नमूने स्वास्थ्य विभाग की प्रयोगशालाओं से एकत्रित कर रहा है और उसी जिले में स्थित जांच प्रयोगशालाओं को 24 घण्टे के भीतर व अन्य जिलों में 48 घण्टे के भीतर वितरित कर रहा है।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *