Friday 02 Jun 2023 19:46 PM

Breaking News:

बाराबंकी में 95 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिलाधिकारी बाराबंकी ने पुष्टि की

बाराबंकी में 95 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिलाधिकारी बाराबंकी ने पुष्टि की

Prakash Prabhaw News

बाराबंकी में 95 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिलाधिकारी बाराबंकी ने पुष्टि की

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 15 और 16 मई को भेजे गए 245 सैम्पल में से 95 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसमें से 46 लोग पूर्व में पॉजिटिव पाए गए 6 केसेज के  कॉन्टैक्ट हैं एवं यह सभी पहले से ही इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन/ शेल्टर होम्स में थे।

शेष 49 अन्य प्रांतों एवं जनपदों से आये लोग हैं। सभी को हिन्द हस्पताल shift किया जा रहा है एवं प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। घबराने की कोई आवश्यकता नही है, महत्व संख्या का नही बल्कि इस बात का है कि हमने समय रहते इन लोगों को चिन्हित कर लिया और संक्रमण और अधिक फैलने से रोकने में काफी हद तक सफल रहे। अब जनपद में कुल 122 एक्टिव केस हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *