जनपद में पाजिटिव 07 कोरोना मरीज अवशेष, इलाज जारी : डीएम

जनपद में पाजिटिव 07 कोरोना मरीज अवशेष, इलाज जारी : डीएम

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



जनपद में पाजिटिव 07 कोरोना मरीज अवशेष, इलाज जारी : डीएम





जालन्धर से एक विशेष श्रमिक ट्रेन से 1253 श्रमिकों को सकुशल भेजा गया उनके गन्तब्य तक : डीएम

अबतक लगभग 9086 से अधिक श्रमिकों को सकुशल भेजा गया : डीएम

लॉकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग का कड़ाई से कराया जाये पालन : डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में कोरोना पाजिटिव की कुल संख्या 50 है जिनमें से 43 व्यक्तियों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। जनपद में अभी कुल पाजिटिव एक्टिव की संख्या 07 है जिनका ईलाज जारी है। 

जालन्धर (पंजाब) से एक स्पेशल ट्रेन से 1253 प्रवासी उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों के लिये आगमन किये जिनको लंच पैकेट की व्यवस्था कराते हुए मेडिकल परीक्षण/जांचोपरान्त उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों को सरकारी बसो से भेजा गया। जनपद में विभिन्न विशेष ट्रेनो से अबतक लगभग 9086 से अधिक श्रमिक प्रवासी कामगार परिवार जनपद आकर अपने-अपने गन्तब्यों तक सकुशल पहुचाया गया है।

डीएम-एसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आम जनता को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े इस हेतु आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गयी है। इस व्यवस्था के अंतर्गत दुग्ध आपूर्ति हेतु 46 वाहन, राशन हेतु 35 वाहन, तथा फल एवं सब्जी हेतु 78 ई-रिक्शा/ठेलों की व्यवस्था की गयी है तथा आम जनमानस के लिए डोर-टू-डोर एटीएम मोबाइल तथा पोस्ट ऑफिस (ए0ई0पी0एस0) के माध्यम से भी धन निकासी की व्यवस्था करायी गयी है। खाद्य वितरण प्रणाली के अंतर्गत निशुल्क खाद्य सामग्री का सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित कराते हुए डोर-टू-डोर वितरण किया जा रहा है। 

जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने बताया है कि हॉट-स्पाटस क्षेत्रों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार निरंतर कार्यवाही की जा रही है, जिसके अंतर्गत अब तक कुल 438 गाडि़यों का चालान किया गया है, 72 वाहनों को जब्त किया गया है तथा 188 आईपीसी के अंतर्गत 06 एफआईआर पंजीकृत की गयी हैं। जनपद में जनसामान्य को आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध रूप से कराने हेतु गठित प्रवर्तन टीमों द्वारा जांच एवं निरीक्षण के क्रम में अनियमितता पाए जाने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत उचित दर विक्रेता 18 व्यक्तियों के विरुद्ध कुल 17 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं। साथ ही लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जनपद में अब तक कुल 207 अभियोग पंजीकृत कराये गये हैं, 3346 वाहनों का चालान किया गया है, 395 वाहन सीज किये गये हैं तथा 4,86,700 रुपए समन शुल्क की वसूली की गई है।

लॉकडाउन के दौरान जनमानस की सूचना/शिकायतों के निवारण एवं निस्तारण करने तथा आवश्यक वस्तुओं को आम जनमानस तक पहुंचाने हेतु इन्टीग्रेटेड कंटोल रूम की व्यवस्था की गयी है जिसका मो0नं0 0535-2203320, 535-2703108 है। हॉट-स्पॉटस क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो नियमित भ्रमणशील रहकर पर्यवेक्षण एंव जन सुविधाओं की आपूर्ति एवं लॉक-डाउन की स्थिति पर निरंतर सतर्क दृष्टि रख रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *