धूमधाम से मनाया गया चौदहवां उर्से अतीकी,हुई चादर पोशी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2021 09:30
- 459

प्रतापगढ
17.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
धूमधाम से मनाया गया चैदहवाॅ उर्से अतीकी, हुई चादरपोशी
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत लालगंज के खाना पट्टी वार्ड में रविवार की सुबह पचपनवां जश्ने ईद मीलादुन नबी व चैदहवाॅ उर्से अतीकी धूमधाम से शुरू हुआ। सबसे पहले अकीदत मंदों ने पाक अतीक अहमद साहब की मजार पर चादरपोशी व अकीतद मंदों की ओर से गुलपोशी हुई। मुम्बई , प्रयागराज, कौशाम्बी तथा लखनऊ व अलीगढ़ समेत कई जिलों से आये मौलाना व सूफियों ने मदरसा दारूल उलूम बाबुन्नवी के अहातें में अतीक साहब की मजार पर मुल्क की अम्नों शांति व खुशहाली एवं लोगों के बीच मोहम्बत के पैगाम को लेकर दुंआ भी कुबूल फरमायी। कार्यक्रम के आयोजक साहबें सज्जादा मौलाना हजरत रहमानी मियां ने गरीब तपके तथा इलाके में निराश्रित बच्चों को बेहतर तालीम के लिए अतीक साहब की जिन्दगी पर रोशनी डाली। क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेम्बर प्रमोद तिवारी की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने भी पाक मजार पर चादरपोशी किया। पीसीसी सदस्य छोटे लाल सरोज ने भी अपनी ओर से चादर चढ़ाई। इस मौके पर मतलूब अहमद खां, सैययद मो0 खालिद, रजा साहब, बेलाल रहमानी, जियाउल, इम्तेयाज, अम्मार रहमानी, जर्रार अहमद, इजहार हुसैन, सभासद मोकीम खां, मो0 हिफजान, मो0 काशिम, जाहिद खान, अब्दुल लतीफर , मो0 शकील खांन, फैज खांन आदि रहे।
Comments