दहेज प्रताड़ना को लेकर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ
02.12.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दहेज प्रताडना को लेकर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित किये जाने व जानलेवा धमकी दिये जाने को लेकर पति समेत ससुराल के चार लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना मारपीट व धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। प्रयागराज जिले के मऊआइमा थानान्तर्गत दुबाही गांव निवासी निजामुददीन की पुत्री सहाना बानो का विवाह 2019 मे प्रतापगढ़ जिले के लालगंज कोतवाली अन्तर्गत गाबीमहुआवन निवासी हमीदुददीन के पुत्र नावेद अंजुम के साथ हुआ। पीडित विवाहिता ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि विवाह के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसके ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते आ रहे हैं। आरोप है कि बीते दो अक्टूबर की शाम चार बजे पीड़ित विवाहित के पति नावेद अंजुम, ससुर हमीदुददीन, जेठानी जरीना पत्नी नफीस तथा जेठानी खुशबू पत्नी वसीम ने उसे दहेज की मांग को लेकर मारापीटा तथा जानलेवा धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। घटना को लेकर पीड़ित विवाहिता ने पुलिस को तहरीर दी। लेकिन पुलिस कार्रवाई के नाम पर हीलाहवाली करती रही। इसके बाद परेशान पीडिता ने कोर्ट मे फरियाद की। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने पति नावेद अंजम समेत चार ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट व धमकी आदि की धाराओं मे मुकदमा दर्ज किया है।

Comments