रंजन मारपीट में वृद्ध सहित परिजन हुए घायल, दी तहरीर
प्रतापगढ
30.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रंजिशन मारपीट मे वृद्ध सहित परिजन हुए घायल, दी तहरीर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के केशवपुर गांव मे रंजिशन हुई मारपीट मे वृद्ध समेत कई लोग गंभीर रूप से चुटहिल हुए है। पीड़िता ने घटना को लेकर पुलिस को आरोपियो के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि जांच मे जुटी पुलिस ने अभी तक घटना को लेकर केस नही दर्ज किया है। गांव के सोनू की पत्नी पूनम सरोज ने दी गई तहरीर मे कहा है कि मंगलवार को सुबह आठ बजे गांव के रामकिशोर के पुत्र मोनी सरोज, राहुल व रोहित तथा जयराम के पुत्र मनोज व रामकिशोर के रिश्तेदार संजय सरोज ने रंजिशन एकराय होकर लाठी डंडे तथा लोहे की राड व फरसा कुल्हाडी से लैस होकर उसके दरवाजे हमला बोल दिया। पीडिता के ससुर रामकृपाल ने गाली देने से मना किया तो आरोपियो ने रामकृपाल के सिर पर लोहे की राड तथा धारदार हथियार से हमलाकर मरणासन्न कर दिया। शोर मचाने पर पीड़िता की सास पहुंची तो उसको भी मारापीटा। इस बीच आरोपी पीडिता के घर मे घुस गये और घरेलू सामान मे तोडफोड करते हुए परिवार के सदस्यो को भी मारपीट कर चुटहिल कर दिया। पीडिता का कहना है आरोपियो ने ऐलानियां जानलेवा धमकी देते हुए दहशत का माहौल बना दिया। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी। गंभीर रूप से घायल रामकृपाल को एम्बुलेंस से इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया। इस बीच मारपीट की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तहरीर मिली है, केस दर्ज कर आरोपियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाएगी।

Comments