पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ठेकेदार ने साधु संतों की अस्थियों के साथ किया दुर्व्यवहार ग्रामीणों में आक्रोश

Prakash Prabhaw News
आजमगढ़
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ठेकेदार ने साधु संतों की अस्थियों के साथ किया दुर्व्यवहार ग्रामीणों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट एक्सप्रेस वे पर बहुत ही तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के नाम पर मानक के विपरीत मिट्टी निकाली जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
पूरा मामला जनपद आजमगढ़ के सठियांव ब्लॉक के नराव गांव का है। जहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ठेकेदार द्वारा भयंकर धांधली की जा रही है।
मानक के विपरीत गुंडागर्दी करते हुए जबरन 20 से 25 फीट गहरे गड्ढे को खोदकर मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है अगर ग्रामीणों ने विरोध किया तो गाली गलौज और धमकी देने का काम हो रहा है।
हद तो तब हो गई जब पास में ही बने हुए एक आश्रम की जमीन पर भी खुदाई का काम शुरू कर दिया। जबकि वह पूरी भूमि आश्रम के नाम पर रजिस्टर्ड है।
जहां पर हजारों की संख्या में साधु संत आते हैं, पूजा-पाठ संत समागम होता रहता है। इस बात की सूचना संतों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ व अन्य अधिकारियों को भी थी।
लेकिन मजे की बात यह है कि अभी तक अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि ठेकेदार द्वारा खनन अधिकारी एवं संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को अच्छी खासी मोटी रकमदी जा रही है। जिसके कारण अधिकारी उक्त ठेकेदार के खिलाफ ना तो बोलने की हिम्मत कर रहे हैं और ना ही कोई कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे।
हद तो तब हो गई कि जब एक्सप्रेसवे के ठेकेदार ने जबरन आश्रम की जमीन को खोदना शुरू किया,तो उसमें संतो की अस्थियां निकलना शुरू हो गई।
जिस पर ग्रामीणों और साधुओं ने विरोध किया विरोध करने पर साधुओं को गाली देते हुए जान से मारने की तक की धमकी दे दी।
आज ही इसी खुदाई के दौरान कई साधुओं की अस्थियां कुटी की जमीन से बाहर आ गई।
जिसे देखकर साधुओं और ग्रामीणों में त्राहि-त्राहि मच गई आनन-फानन में जिलाधिकारी के पास गुहार लेकर गए, लेकिन अभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी।
हालांकि जिला अधिकारी ने तत्काल थाने पर फोन करके काम को रुकवाने का आदेश तो दे दिया है।
लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि क्या ठेकेदार जिलाधिकारी के आदेशों का पालन करता है
या दिखावटी कार्य करके पुनः फिर से इसी तरह से भ्रष्टाचार और अवैध खनन का कार्य जारी रहेगा।
Comments