अवशेष कार्डधारक अपने कार्ड/ यूनिट की आधार सीडिग करायें __जिला पूर्ति अधिकारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 February, 2021 18:44
- 471

प्रतापगढ
12.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अवशेष कार्डधारक अपने कार्ड/यूनिट की आधार सीडिंग करायें-जिला पूर्ति अधिकारी
जिला पूर्ति अधिकारी रीना कुमारी ने जनपद के समस्त अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को सूचित किया है कि सभी कार्ड/यूनिट में शत् प्रतिशत आधार फीड कराते हुये सीडिंग कराने के निर्देश उच्च स्तर से दिये गये है इसलिये जिनके कार्ड/यूनिट आधार सीडिंग हेतु अवशेष रह गये है, वह एक सप्ताह के भीतर अपने उचित दर विक्रेता, क्षेत्रीय आपूर्ति कार्यालय या जिला पूर्ति कार्यालय प्रतापगढ़ में राशनकार्ड की छायाप्रति के साथ, आधार की छायाप्रति प्रस्तुत करते हुये अपने कार्ड/यूनिट की आधार सीडिंग करा लें, साथ ही जिनके आधार कार्ड नहीं बने है वह भी अतिशीघ्र आधार कार्ड बनवाते हुये उसकी एक छायाप्रति सम्बन्धित कार्यालय में उपलब्ध करा दें, अन्यथा की स्थिति में यह मान लिया जायेगा कि उनके द्वारा जानबूझकर आधार उपलब्ध नही कराया जा रहा है और नियमानुसार कार्यवाही करते हुये उनके कार्ड/यूनिट के उन्मूलित कराने पर भी विचार किया जा सकता है जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित कार्डधारक का होगा।
Comments