संकट मोचन धाम पर विश्व कल्याणार्थ संकटहारी न्जनेय महायज्ञ की पूर्णाहुति आषाढ पूर्णिमा को

संकट मोचन धाम पर विश्व कल्याणार्थ संकटहारी न्जनेय महायज्ञ की पूर्णाहुति आषाढ पूर्णिमा को

प्रतापगढ 


11.07.2022



रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी



संकट मोंचन धाम पर विश्व कल्याणार्थ संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ की पूर्णाहुति अषाढ़ पूर्णिमा को


प्रतापगढ।प्रतापगढ जनपद के हथिगवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मिश्रदयालपुर हनुमान नगर में स्थित प्राचीन सिद्ध संकट मोंचन धाम पर विश्व कल्याणार्थ संकटहारी आन्जनेय महायज्ञ चार माह से लगातार चल रहा है। हनुमान जी धाम के सिद्ध पुजारी महात्मा बालयोगी महराज जी ने विश्व शान्ति, अमन-चैन, सबकी रक्षा, सुख शान्ति, मंगलमय कल्याण हेतु संकल्प लेकर कठिन तपस्या हनुमान साधना में 50 वर्षो से जुटे हुए हैं। धाम पर प्रत्येक मंगलवार को भी दर्शन पूजन हवन कर दूर- नजदीक के नर- नारी श्रृद्धालुओं ने अपने मनोंरथ पूर्ण के लिए हनुमत दरबार में अर्जी लगाकर मनवांक्षित फल प्राप्त कर रहे हैं। इस वर्ष भी विश्व कल्याणार्थ संकटहारी महायज्ञ चार माह से लगातार हो रहा है। धाम पर 12 जुलाई 2022 मंगलवार को प्रात:काल से विश्व शान्ति, अमन-चैन सबकी रक्षा, सुख, शान्ति, मंगलमय के लिए अखंड महामंत्र जाप चलेगा। जिसकी पूर्णाहुति 13 जुलाई 2022 बुधवार को 12 बजे दिन में हवन पूजन व बालयोगी जी की अद्भुत कीर्तन भजन के साथ सम्पन्न होगा। इस अवसर पर हनुमत दरबार में भंडारा का आयोजन भी होगा । यह जानकरी विवेक जी महराज बजरंग सेना अध्यक्ष कुण्डा / राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ जिला उपाध्याक्ष प्रतापगढ ने दी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *