18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदान केन्द्र पर जाकर आवेदन जमा करें
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 November, 2021 13:49
- 500

प्रतापगढ
26.11.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले व्यक्ति मतदान केन्द्रों पर जाकर आवेदन जमा करें
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि जिन व्यक्तियों की आयु 18 वर्ष हो गयी हो या 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो, यदि उनका नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नही है तो वह दिनांक 27 नवम्बर 2021 को अपने मतदान केन्द्र या सम्बन्धित तहसील में खुले मतदाता पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क कर फार्म प्राप्त कर सम्पूर्ण विवरण भरकर पता आयु का प्रमाण पत्र संलग्न कर सम्बन्धित के पास आवेदन जमा कर सकते है।
उन्होने यह भी बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 01 नवम्बर 2021 को किया जा चुका है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु लोकवाणी, एन0आई0सी0 में डिस्ट्रिक्ट काल सेन्टर की स्थापना की गयी है जिसका टोल फ्री नम्बर 1800-180-1950 है।
Comments