राज्यपाल के रुप में प्रमोद तिवारी के साथ प्रतापगढ व रामपुर खास को मोती लाल बोरा ने दी थी विकास की सौगाते

राज्यपाल के रुप में प्रमोद तिवारी के साथ प्रतापगढ व रामपुर खास को मोती लाल बोरा ने दी थी विकास की सौगाते

प्रतापगढ


21.12.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



राज्यपाल के रूप में प्रमोद तिवारी के साथ प्रतापगढ़ व रामपुरखास को मोती लाल बोरा ने दी थी विकास की सौगातें





 उत्तर प्रदेश  के तत्कालीन राज्यपाल  उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप मे मोती लाल बोरा का प्रतापगढ़ खासकर रामपुरखास के विकास से गहरा नाता रहा। मोतीलाल बोरा ने राज्यपाल के रूप मे प्रतापगढ़ के सियासी कद को भी बढ़ाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी को उन्होनें प्रदेश राज्य योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाकर कैबिनेट मंत्री का रसूख दिया। प्रमोद तिवारी के अनुरोध पर मोती लाल बोरा प्रतापगढ़ जिले मे राज्यपाल के रूप मे कई बार आये। रामपुर खास के लालगंज मे बोरा ने प्रमोद तिवारी के साथ एक सौ बत्तीस केवीए विद्युत घर का लोकार्पण कर बड़ी सौगात दी। प्रतापगढ़ रायबरेली सीमा के सई नदी के अगई घाट पर पक्के पुल की भी सौगात मोती लाल बोरा ने राज्यपाल शासन मे दी। वहीं रामपुरखास के रामपुर बावली मे भी पावर हाउस की सौगात बोरा ने प्रमोद तिवारी के प्रस्ताव पर प्रदान किया था। प्रमोद तिवारी के प्रस्ताव पर लालगंज मे ही उन्होनें जिले के गायघाट तथा तेजगढ़ सई नदी घाट पर भी पक्के पुल की मंजूरी प्रदान की थी। जिले के ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् पं. मुनीश्वर दत्त उपाध्याय की जयंती पर भी मोती लाल बोरा प्रमोद तिवारी के साथ आये और जिले के विकास से जुडी कई योजनाओं की घोषणाएं की। लालगंज के कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज समेत यूपी के कई बालिका विद्यालयों को प्रमोद तिवारी के विशेष अनुरोध पर ग्राण्ट इन ऐड देने के लिए भी मोती लाल बोरा लोगों की स्मृतिपटल पर छाये रहे। प्रमोद तिवारी से पारिवारिक रिश्ता का रसूख बनाने वाले मोती लाल बोरा को लालगंज का संवरिया का गुलाब जामुन भी बेहद पसंदीदा था। अक्सर वह प्रमोद तिवारी के क्षेत्रीय दौरे पर होने पर लालगंज का गुलाब जामुन राजभवन मंगवाया करते थे। बोरा के राज्यपाल के रूप मे सत्ता के संचालन का गुरूतर भार भी प्रदेश भर मे प्रमोद तिवारी के हाथों होने को लेकर भी जिले तथा रामपुरखास के लोगों के मन मे बोरा के प्रति अगाध श्रद्धा व आदर का भाव देखा-सुना जाता रहा। सोमवार को दोपहर बाद उनके निधन की खबर आने के बाद यहां प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के समर्थकों मे खासी मायूसी छायी भी दिखी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *