लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2020 को निष्पक्ष, शांति पूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियाँ हुई रवाना
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 November, 2020 18:31
- 502

प्रतापगढ
30.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन-2020 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पोलिंग पार्टियॉ हुई रवाना,
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 के मतदान दिनांक 01 दिसम्बर को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल राजकीय इण्टर कालेज का निरन्तर भ्रमणशील रहकर जायजा लेते रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में 19 मतदान केन्द्र बनाये है जिसमें राजकीय इण्टर कालेज प्रतापगढ़, तहसील सदर अन्तर्गत न्यायालय नायब तहसीलदार गड़वारा तथा 17 विकास खण्ड जिसमें ब्लाक सदर, सण्ड़वा चन्द्रिका, मानधाता, पट्टी, आसपुर देवसरा, मंगरौरा, शिवगढ़, बाबा बेलखरनाथधाम, गौरा, लालगंज, रामपुर संग्रामगढ़, सांगीपुर, लक्ष्मणपुर, कालाकांकर, कुण्डा, बाबागंज एवं बिहार को मतदान केन्द्र बनाया गया है। लखनऊ खण्ड स्नातक एवं शिक्षक के निर्वाचन हेंतु राजकीय इण्टर कालेज से 62 पोलिंग पार्टियो को रवाना किया गया है इसके साथ ही 07 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्वाचन शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण रूप से निर्वहन करेगें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि 19 मतदान केन्द्रों पर लखनऊ खण्ड स्नातक के 37201 मतदाता एवं शिक्षक के 5569 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या अथवा सुझाव के लिये कन्ट्रोल रूम नम्बर 05342-220431 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Comments