विवाहिता के साथ दुष्कर्म का आरोप, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 January, 2021 20:03
- 431

प्रतापगढ
25.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विवाहिता के साथ दुष्कर्म का आरोप, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत
प्रतापगढ़ में तमंचे की नोंक पर विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले मे पुलिस पर कार्रवाई न किये जाने का आरोप है। पीडिता ने जिले के एसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।
कोतवाली के एक गांव की विवाहिता ने एसपी को दी गई तहरीर मे आरोप लगाया है कि उसका पडोसी उसके प्रति बदनीयती रखता था। घर मे उसे अकेली पाकर पडोसी ने उसके बेटे पर तमंचा रखकर दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी। पीडिता का कहना है कि आरोपी ने दुष्कर्म की बीडियो क्लिप बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी।
वीडियो क्लिप की धौंस देते हुए आरोपी के भाई ने भी पीडिता के साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी। पीडिता परेशान होकर अपनी बुआ के घर रहने लगी। इस पर बीते वर्ष चौबीस अक्टूबर को दोनों आरोपियो ने उसे फोन करके एकांत जगह मिलने को बुलाया। पीडिता के इंकार करने पर आरोपी उसकी बुआ के घर पहुंच गये और मारपीट की।
आरोपियो ने पीडिता का मोबाइल तोड़ दिया तथा बुआ को भी गालीगलौज देकर धमकाया। पीडिता का कहना है उसने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस तथा महिला हेल्प डेस्क को दी।
इसके बावजूद भी मामले मे पुलिस कार्रवाई नही कर रही है। हालांकि इस बाबत प्रभारी कोतवाल का कहना है घटना के संदर्भ मे पुलिस को कोई तहरीर नही मिली है। तहरीर मिलने पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments